अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से बम धमाके (Kabul Hospital Blast) की ख़बर सामने आई है. जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक चश्मदीदों ने जानकारी दी कि मंगलवार को काबुल में मिलिट्री हॉस्पिटल के बाहर फायरिंग की आवाज सुनाई दी, और उसके बाद धमाकों (Kabul Hospital Blast) की आवाजें सुनी गईं.
काबुल सिटी में हुए दो धमाके
वहीं टोलो न्यूज की ओर से ये जानकारी सामने आई है कि काबुल सिटी में दो धमाके हुए. पहला धमाका सरदार मोहम्मद दाऊद खान हॉस्पिटल के बाहर (Kabul Hospital Blast) हुआ जबकि दूसरा धमाका भी हॉस्पिटल के पास वाले इलाके में हुआ. बम धमाके के बाद काफी देर तक गोलीबारी भी हुई.
Two explosions occurred in Kabul city’s police district 10 today. First explosion occurred in front of Sardar Mohammad Dawood Khan hospital. Second explosion also occurred in an area close to the hospital. Gunfire has also been heard from the blast area: Afghanistan's TOLOnews
— ANI (@ANI) November 2, 2021
तालिबानियों ने कब्जा किया था तब भी हुए थे धमाके
बता दें कि अफगानिस्तान से बम ब्लास्ट की ख़बरें आती रहती हैं, ऐसा लगता है मानो वहां धमाके आम बात हो गए हों, इससे पहले जब तालिबानियों ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया था तब काबुल एयरपोर्ट से धमाके (Kabul Airport Blast) की ख़बर सामने आई थी.
रेस्क्यू के बीच हुआ था धमाका
29 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट (Kabul Blast) पर लोगों के रेस्क्यू के बीच धमाके की खबर सामने आई थी. गुलाई इलाके के नजदीक एक घर में रॉकेट जाकर गिर गया जिसके बाद आस पास के सभी इलाकों से धुआं उठने की तस्वीरे सामने आई और तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी.
Image Courtesy: Google.com
धमाके में 170 लोगों की हुई थी मौत
उससे पहले काबुल एयरपोर्ट पर 26 अगस्त को कई सीरियल धमाके हुए थे. एयरपोर्ट के बाहर इन धमाकों में करीब 170 लोगों की मौत की खबरें सामने आई थी, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इसी धमाके में अमेरिका ने अपने 13 सैनिक खो दिए थे.
इस्लामिक स्टेट खुरासान ग्रुप ने ली थी जिम्मेदारी
हालांकि 26 अगस्त को हुए धमाके की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खुरासान ग्रुप ने ली थी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में अमेरीका ने अफगानिस्तान में ISIS के ठिकानों पर रॉकेट हमले किए थे. हालांकि अभी हुए हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4