2 Days Bank Strike: बैंकों के निजीकरण के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। इसको लेकर UFBU ने 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल (2 Days Bank Strike) का आवाहन किया है। ऐसे में लोगों को बैंक से जुड़े कामों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपका भी इन तारीखों के आस-पास कोई बैंक से जुड़ा कार्य है तो उसे पहले ही निपटा लेवें। क्योंकि फिर 18-19 को शनिवार-रविवार रहेगा। ऐसे में 16-19 तक सिर्फ 18 को बैंक खुलेंगे। ऐसे में भीड़ ज्यादा होने की वजह से आपको काफी समय तक इंतज़ार करना पड़ सकता है।
बैंकों के निजीकरण के खिलाफ लाखों कर्मचारी हड़ताल पर:
गौरतलब है कि सरकार ने गत 4 सालों में 14 सरकारी बैंकों का निजीकरण कर दिया है। और अब दो और सरकारी बैंकों का निजीकरण प्रस्तावित है। ऐसे में बैंकों के निजीकरण के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 16-17 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के तहत बैंकों की नौ यूनियनें आती हैं। इस हड़ताल से बैंकों का कामकाज प्रभावित होगा।
साल की शुरुआत में दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा:
पिछले कुछ सालों में करीब 14 बैंकों का निजीकरण किया जा चुका है। ऐसे में दो और बैंकों के निजीकरण की घोषणा से बैंक कर्मचारियों में नाराजगी देखने को मिल रही थी। बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल बजट पेश करते हुए 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने के विनिवेश लक्ष्य के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी। जिसके विरोध में अब यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।
मध्यप्रदेश में 40 हजार बैंककर्मी रहेंगे हड़ताल पर:
बता दें इस हड़ताल का मध्यप्रदेश में भी काफी असर देखने को मिलेगा। बैंक यूनियन द्वारा इस हड़ताल के चलते प्रदेश के करीब 7 हज़ार से ज्यादा बैंकों पर ताले लटके नज़र आएंगे। कों में काम करने वाले करीब 40 हजार बैंककर्मी दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे ही हालात अन्य राज्यों में भी देखने को मिल सकते है।
ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन को लेकर भारत में बड़ी तैयारियां, जानें अब तक के सबसे बड़े अपडेट
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4