देवभूमि द्वारका (Devbhoomi Dwarka) जिले के कल्याणपुर तालुका में एक अजीबोगरीब हादसा हुआ है जिसमें 2 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. देवभूमि द्वारका जिले के चासलाना गांव में बिजली के खंभे की मरम्मत कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी और उसे बचाने गये एक युवक की भी करंट लगने से मौत हो गयी.
देखें ये वीडियो: उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए कांग्रेस का मास्टरस्ट्राक, महिलाओं पर चला बड़ा दांव
Devbhoomi Dwarka की घटना में एक को बचाने में दूसरे की मोत
देवभूमि द्वारका (Dwarka) जिले के चासलाना (Chaslana) गांव में 30 साल का एक युवक बिजली के खंभे (Electric Pole) पर काम कर रहा था. इसी बीच वह गलती से एक कोण पर फंस गया, दृश्य देखकर नीचे बचाने जा रहे एक अन्य 47 वर्षीय व्यक्ति को भी करंट लग गया. इसके बाद हादसे पर ही दोनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: ट्विटर पर ट्रेंड हुआ Reject_Zomato, जिस वजह से तमिलनाडु में हिंदी भाषा को लेकर विरोध, कंपनी ने मांगी माफी
Devbhoomi Dwarka की घटना में पुलिस ने की कार्रवाई
देवभूमि द्वारका जिले के कल्याणपुर (Kalyanpur) तालुका के चासलाना गांव में हुई थी ये घटना. दरअसस किसान के एक सब-स्टेशन पर मरम्मत कार्य करने जाते समय एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. तभी एक अन्य व्यक्ति उसे बचाने गया और उसे भी करंट लग गया और 2 लोगों की हादसे पर ही मौत हो गई. कल्याणपुर पुलिस (Police) को पूरी घटना की सूचना देने के बाद वे मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए ले गए.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4