हमारे देश के कई राज्य वायु प्रदूषण (Air Pollution) से जूझ रहे हैं. खासकर जब दिल्ली की बात आती है तो वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली के आंकड़े बेहद प्रभावशाली है. अब जब दिवाली नजदीक आ रही है तो दिल्ली वालों की चिंता और बढ़ गई है. सरकार ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए स्मॉग टावर जैसे कई प्रयास किए हैं लेकिन नतीजे आने में वक्त लगेगा और अब जबकि हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं तो मुंबई के 23 साल के अंगद दरयानी ने इसका हल ढूंढ निकाला है.
स्टार्टअप ‘प्राण’
अंगद अमेरिका की जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे. तब उन्होंने महसूस किया कि वायु प्रदूषण को दूर करना इतना आसान नहीं है. अपने देश की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें स्टार्टअप ‘प्राण’ का आइडिया आया. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एक ऐसा समाधान निकालना होगा, जिसका आसानी से बार-बार इस्तेमाल किया जा सके. इसके लिए तकनीक को फिल्टर रहित बनाने की जरूरत है.
We were testing one of our MK One vendors outside Mumbai to see if he could make large sized parts for our CO2 systems. He took us to his backyard. Conversation ended there haha! pic.twitter.com/P74AGpdiZA
— Angad Daryani (@AngadDaryani) August 26, 2021
प्रोजेक्ट MK1
प्राण परियोजना को सिलिकॉन वैली में विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले लगभग 50 इंजीनियरों और दुनिया भर के लगभग 50 शहरों में रहने वाले शोधकर्ताओं की मदद से विकसित किया गया है. नाम दिया गया MACH ONE यानी MK1. यह परियोजना वायु प्रदूषण को खत्म करने में एक प्रमुख कारक कही जा सकती है।. MK1 का लक्ष्य स्कूलों, बगीचों, होटलों, शॉपिंग मॉल और अन्य जगहों पर हाइपर लोकल जोन बनाना है. अंगद का कहना है कि “हमारा लक्ष्य किसी क्षेत्र या क्षेत्र को शुद्ध करना है.”
ये भी पढ़ें: Unique Digital Health ID: अब आधार कार्ड की तरह बनेगा हेल्थ कार्ड, जानें क्या होंगे फायदे
ये वीडियो भी देखें:
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4