वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के आज 13 साल बीत चुके हैं, 26/11 अटैक सुनते ही हर हिन्दुस्तानी का दिल सहम जाता है, उस दिन को याद करते ही आज भी सारे जख्म ताजा हो जाते हैं। इस दिन समुद्री रास्ते से आए 10 आतंकियों ने मुंबई की ताज होटल में हमला किया था और इस हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 600 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। मुंबईकरों को बचाने के लिए मुंबई पुलिस अधिकारियों, सिपाहियों, डॉक्टरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
On the 13th anniversary of the November 26th terror attack on Mumbai, we remember the innocent lives we lost.
My tributes to everyone who lost their lives in those attacks. Our security forces displayed exemplary courage during 26/11 attacks. I salute their bravery & sacrifice.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 26, 2021
26/11 Mumbai terror Attack
आंतकवादियों ने मुंबई की दो फाइव स्टार होटलों, एक अस्पताल, रेलवे स्टेशनों और एक यहूदी केंद्र को निशाना बनाया था। लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षित और भारी हथियारों से लैस दस चरमपंथियों ने मुंबई में हमले किये यह चार दिन तक लगातार चला। इस हमले के दौरान ताज होटल में फसे 157 लोगों की जान बचाई गई थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि इतना बड़ा हमला हुआ है इस हमले से दिन रात चलने वाली मुंबईनगरी चार दिनों तक सहम गई थी।
My heartfelt tributes to the courageous martyrs and innocent victims who lost their lives in the 26/11 Mumbai terrorist attack. I salute the extraordinary bravery of our security personnel who sacrificed their lives to protect our nation. pic.twitter.com/NE1zGTDmTy
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) November 26, 2021
शिवाजी रेलवे टर्मिनल, ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट पर साधा निशाना
सबसे पहले आतंकियों ने शिवाजी रेलवे टर्मिनल पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, अचानक से भगदड़ मच गई थी। मुंबई की कई बड़ी जगहों पर जिनमें ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट और नरीमन हाउस पर हमले हुए थे। इसके अलावा विले पारले में दो टैक्सियों को बम से उड़ा दिया था। लगातार तीन दिनों तक सुरक्षा बलों की कार्रवाई चली थी। बचाव कार्य के दौरान नरीमन हाउस में एनएसजी कमांडो शहीद हुये थे।
Mumbai Terror attack में शहीद शूरवीर को नमन।
यहां पढ़ें: PM मोदी ने दी संविधान दिवस की बधाई, 14 विपक्षी पार्टियों ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार
हेमंत करकरे समेत मुंबई पुलिस के कई बड़े अधिकारी हमले में शहीद
29 नवंबर की सुबह तक नौ हमलावर आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। 26 नवंबर 2008 की रात में ही आतंकवाद निरोधक दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे समेत मुंबई पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी इस हमले में अपनी जान गंवाई थी।
A heartfelt tribute to the brave heroes of 26/11 Mumbai terror attack and the innocent people who lost their lives.#MumbaiTerrorAttacks pic.twitter.com/2yzawtM8nN
— Shripad Y. Naik (@shripadynaik) November 26, 2021
आतंकियों ने रब्बी गैव्रिएल होल्ट्जबर्ग और छह महीने की उनकी गर्भवती पत्नी रिवकाह होल्ट्जबर्ग समेत कई मासूमों की जान ले ली थी। जांच के दौरान सुरक्षा बलों को उस जगह से कुल छह बंधकों की लाशें मिली। चार दिनों के ऑपरेशन के बाद आतंकवादी कसाब के कई साथीयों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूँ और उन सभी सुरक्षाकर्मियों के साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने कायरतापूर्ण हमलों में आतंकवादियों का डटकर सामना किया। पूरे देश को आपकी वीरता पर गर्व रहेगा। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव आपके बलिदान का ऋणी रहेगा। pic.twitter.com/rgW2xsoXVj
— Amit Shah (@AmitShah) November 26, 2021
देखें यह वीडियो: Farm Laws Repealed
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4