300 Units Free Electricity: नए साल की शुरुआत के साथ यूपी चुनाव की रणभेरी भी तेज हो गई है। साल के पहले ही दिन यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश की जनता के लिए बड़ी घोषणा की है। अखिलेश यादव ने कहा कि ”अगर इस बार उनकी सरकार बनती है तो प्रदेश की जनता को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त (300 Units Free Electricity) दी जाएगी। वहीं किसानों के लिए खेतों में सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे।” राजनीति के जानकार इसे अखिलेश की पार्टी का बड़ा दांव मान रहे है।
वैष्णो देवी मंदिर में हुई घटना पर जताया गहरा शोक:
नए साल पर संबोधित करते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। अखिलेश यादव ने कहा कि ”नए साल की शुरुआत में सुबह पहले बहुत ही दुखद घटना हुई है। वैष्णो देवी मंदिर में जिन लोगों की जान गई हम उनको श्रद्धांजलि देते हैं। घायल लोगों का इलाज हो उनके परिवार के साथ हम खड़े हैं।
नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना!
अब बाइस में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा
300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगानव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे। सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी। #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/8RadolTql5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 1, 2022
सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री: अखिलेश
इसको लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘’नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब 22 में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा। 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगा। नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे। सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली और सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी।’
सपा-भाजपा में कड़ी टक्कर!
भाजपा ने पिछले चुनाव में जोरदार परचम लहराते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। भाजपा की आंधी में सपा, कांग्रेस और बसपा कहीं नज़र नहीं आए। लेकिन इस बार यूपी चुनाव का माहौल पहले की तुलना बदला हुआ नज़र आ रहा है। इस बार अभी तक मुकाबला भाजपा और सपा के मध्य नज़र आ रहा है। लेकिन कांग्रेस और बसपा भी अपनी पूरी ताकत लगा रही है। आने वाले दिनों में यूपी की राजनीति की तस्वीर साफ़ होगी। लेकिन अभी तक सपा और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
इसे भी पढ़े: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे या नहीं? चुनाव आयोग जनवरी में लेगा फैसला
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4