31 December Lockdown: कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने भारत में भी पैर पसारने शुरु कर दिए हैं. कोरोना के इस नए वेरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस बीच अब नए साल का आगाज भी होने वाला है. नए साल और क्रिसमिस के बीच कई तरह की पाबंदियों का ऐलान सरकार की ओर से कर दिया गया है.
महामारी के मद्देनजर कई राज्यों में कोरोना गाइडलाइनस जारी की गई हैं. इस बीच एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है इस मैसेज में भारत सरकार की ओर से बंद की जानकारी फैलाई जा रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार ने 31 दिसंबर तक भारत बंद का ऐलान कर दिया है.
अगर आपने भी इन दिनों अपने मोबाइल फोन पर ऐसा कोई मैसेज देखा है तो आप ऐसे मैसेजों (31 December Lockdown) पर यकीन ना करें क्योंकि सोशल मीडिया पर इस तहर के कई फर्जी मैसेज फोटोज के साथ वायरल किए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल एक #फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक भारत बंद का ऐलान कर दिया गया है! #PIBFactCheck
▶️ केंद्र सरकार द्वारा #लॉकडाउन के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
▶️ कृपया ऐसी भ्रामक तस्वीरों या संदेशों को साझा न करें। pic.twitter.com/BT1Tfxoebr
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 23, 2021
अब इस वायरल मैसेज की पड़ताल करने के लिए पीआईबी ने इसकी पड़ताल करते हुए जानकारी सांझा की है. पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की सच्चाई बताई है. पीआईबी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के साथ जो दावा किया जा रहा है वो फर्जी है. इस तस्वीर में कोई सच्चाई नहीं है.
पीआईबी (PIB) ने बताया कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के संबंध में ऐसी कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है. इसलिए अगर आपने भी ऐसी कोई तस्वीर देखी है तो हो जाए सावधान.
इसे भी पढ़े: पनामा पेपर्स में पूछताछ के बाद पहली बार सामने आया ऐश्वर्या राय बच्चन का पहला पोस्ट, देखकर रह जाएंगे हैरान
आपको बता दें कि कुछ शरारती लोगों द्वारा अफवाह या फेक न्यूज फैलाने का एक तरीका है. इसलिए हमें इससे सावधान रहने की जरूरत है. अगर आपके सामने ऐसा कोई मैसेज आ रहा है या आया है तो इस पर बिल्कुल भी यकीन ना करें. इससे लोगों के बीच फैक न्यूज फैल सकती है.