जम्मु-कश्मीर में करीबन पिछले दो महीनों से आतंकी हमले बढ़ गए है. ऐसे में खबर आई है कि जम्मु-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया हैं और अब भी मुठभेड़ जारी है. बता दें कि दो अलग-अलग मुठभेड़ों में आतंकवादियों को मारा गया हैं. साथ ही आईईडी की बड़ी बरामदगी हुई है और ऑपरेशन अभी भी जारी.
Intense counter-terrorist operations are going on in Kulgam, Jammu and Kashmir. Four terrorists have been killed in two separate encounters. There has been a major recovery of IEDs. Operations are still on: Army sources
— ANI (@ANI) November 17, 2021
जम्मु-कश्मीर में सेना का आतंक पर प्रहार जारी है. कुलगाम के पूम्बी में दो और गोपालपुरा में दो आतंकी मारे गए हैं. जानकारी के मुताबिक सेना ने गुप्त ऑपरेशन को अंजाम दिया था और फिर चारों तरफ से पूम्बी इलाके और गोपालपूरा इलाके को घेर लिया था. सेना ने एक भी चुक नहीं की और आतंकवादियों को भागने मौका नहीं दिया. इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने आस-पा सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए आवाजाही पर रोक लगा दी थी और ट्रैफिक को भी सीमित कर दिया गया था.
देखें ये वीडियो: All India Presiding Officer Conference Address By PM Modi
सेना ने ऐसे ही एक साथ दो जगहों पर एनकाउंटर को अंजाम दिया और आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. अभी भी आतंकियों के संग मुठभेड़ जारी हैं. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों का सफाया हो रहा है. हाल ही में श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें एनकाउंटर के दौरान दो आतंकी मारे गए थे.
ये भी पढ़ें: Instagram पर बने फेक अकाउंट्स को लेकर कंपनी का बड़ा कदम, वीडियो सेल्फी वेरिफिकेशन से होगी जांच
पिछले दो महीने से लगातार घाटी में आतंकी हमले बढ़ रहे हैं. सेना भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. लेकिन आम जनता के मन में डर अभी भी है. आतंकियों के हमले भी कम नहीं हुए हैं. सेना ने आतंकियों की नापाक साजिश को पूरा होने से रोका है. जानकारी के मुताबिक इसी दौरान कश्मीर में हाई लेवल मीटिंग भी हुई. इस बैठक में गृह सचिव, जम्मु कश्मीर के DGP, CRPF के डीजी, BSF बीके डीजी सहीत IB और गृहमंत्रालय के अधिकारी शामिल थे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4