6 से 8 अक्टूबर के बीच, अरब सागर में भारतीय नौसेना और जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स के बीच भारत-जापान द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास किया जा रहा है. जिमेक्स (Jimex) का यह पांचवा संस्करण (5th Edition) है. जनवरी 2012 में समुद्री सुरक्षा सहयोग पर विशेष ध्यान देने के साथ शुरू हुआ था जिमेक्स श्रृंखला का अभ्यास. सितंबर 2020 में जिमेक्स का पिछला संस्करण हुआ था.
भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व स्वदेश निर्मित गाइडेड मिसाइल स्टेल्थ डिस्ट्रॉयर कोच्चि और गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट तेग की कमान करेंगे फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट रियर एडमिरल अजय कोचर.
5th Ed of #India – #Japan Maritime Bilateral Exercise, #JIMEX, b/n #IndianNavy & the Japan Maritime Self-Defence Force #JMSDF, from 06 to 08 Oct 21.#ArabianSea #BridgesofFriendship #MaritimeSecurity@jmsdf_pao_eng @IndianEmbTokyohttps://t.co/3QP0JDucpC
File 📷 #JIMEX 2020 pic.twitter.com/Wqrj6wd8Ra— SpokespersonNavy (@indiannavy) October 5, 2021
रियर एडमिरल इकेउचीलज़ुरु, कमांडर एस्कॉर्ट फ्लोटिला -3 (सीसीएफ -3) के नेतृत्व में हो रहा है जापान मेरीटाइम सेल्फ डिफेंस फ़ोर्स जेएमएसडीएफ जहाज कागा, जो एक इज़ुमो क्लास हेलीकॉप्टर कैरियर है और मुरासामे, एक गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर का प्रतिनिधित्व. इनके अलावा, अभ्यास में दूसरे जहाज भी भाग लेंगे जैसे पी8आई लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट, डोर्नियर मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट, इंटीग्रल हेलीकॉप्टर और मिग 29के फाइटर एयरक्राफ्ट.
जिमेक्स-21 का उद्देश्य समुद्री अभियानों के समस्त आयामों में अनेक उन्नत अभ्यासों के संचालन के माध्यम से अभियानगत प्रक्रियाओं की सामान्य समझ विकसित करना और अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना है. दोनों नौसेनाओं द्वारा निर्मित समन्वय को हथियारों से फायरिंग, क्रॉस-डेक हेलीकॉप्टर संचालन और कॉम्प्लेक्स सरफेस, पनडुब्बी रोधी तथा एयर वॉरफेयर अभ्यास से जुड़े बहुआयामी सामरिक युद्धाभ्यास मजबूत करेंगे.
पिछले कुछ वर्षों में भारत एवं जापान के बीच नौसेना सहयोग का दायरा और जटिलता बढ़ी है. जिमेक्स-21 दोनों नौसेनाओं के बीच आपसी विश्वास को और सहयोग को और बढ़ाएगा तथा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को मजबूत करेगा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4