मां बनने का एहसास ही कुछ अलग है, चाहे उम्र कोई भी हो, मां बनने की कोई उम्र नहीं होती. लेकिन आज के तेजी से बढ़ते इस युग में तकनीक के जरिए हर चीज संभव है. ऐसे में जो महिलाएं मां नहीं बन सकती उन्हें चिकित्सा विज्ञान की मदद से मातृत्व मिलता है. दरअसल गुजरात के कच्छ के रापना मोरा गांव की रहने वाली जीतूबेन रबारी 70 साल की उम्र में मां बनी हैं. जीतूबेन टेस्ट ट्यूब के जरिए मां बनी हैं. अक्सर तकनीक भी असंभव को संभव कर देती है.
पिछले चार दशकों से थे निसंतान
जीतूबेन रबारी के पति का नाम वालजीभाई रबारी है, उनके घर में कहा जा सकता है कि वे पिछले 4 दशकों से निःसंतान हैं. बच्चे का पूरा इलाज कराने के बाद भी बुजुर्ग दंपत्ति के जीवन में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. सीजेरियन सेक्शन से जीतूबेन ने एक बच्चे को जन्म दिया.
आईवीएफ के जरिए हुआ बेटा
जीतूबेन ने जे. नरेश भानुशाली की मदद से भुज के एक निजी अस्पताल में आईवीएफ उपचार शुरू किया. इलाज से उनके घर में पालन-पोषण हुआ, एक बेटे का जन्म हुआ और घर में खुशियां आ गईं.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के जशपुर में बड़ा हादसा, मूर्ति विसर्जन के दौरान कार ने जुलूस में चल रहे लोगों को कुचला
फिलहाल जीतूबेन और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, दंपति ने अपने प्यारे बेटे का नाम लाला रखा है. इसके अलावा दोनों जोड़ों ने अस्पताल में डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद दिया. दंपत्ति के जीवन में खुशियां लाने वाले डॉ. नरेश भानुशाली ने कहा कि हमारी मेडिकल टीम ने कड़ी मेहनत की और उस टीम की मेहनत ने आखिरकार रंग ला दिया. यह पहला मामला है जब किसी बुजुर्ग महिला ने बच्चे को जन्म दिया है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4