Lizard Mid-Day Meal: देश में केंद्र और राज्य सरकारें जनता के लिए कई तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन करती है। लेकिन कई दफा सरकार की ये योजनाएं प्रशासन की लापरवाही के चलते खतरनाक साबित होती है। ताजा मामला कर्नाटक के हावेरी जिले में सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल के मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली (Lizard Mid-Day Meal) मिलने से हड़कंप मच गया। दूषित खाने से सरकारी स्कूल के करीब 80 बच्चे बीमार हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बच्चों को इलाज के बाद मिली हॉस्पिटल से छुट्टी:
बता दें इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया। वहीं स्कूल के अधिकारियों ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि ”सभी बच्चे इलाज के बाद ठीक हो गए है। और सभी को हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई है। जिन लोगों की लापरवाही से यह घटना हुई है उन पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश:
इस घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन भी गंभीर नज़र आ रहा है। जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने स्कूल प्रशासन से बच्चों के भोजन को लेकर बरती गई लापरवाही पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है। और आगे से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना होने की चेतावनी भी दी गई है।
तमिलनाडु में सामने आया था ऐसा ही मामला:
बता दें स्कूल प्रशासन द्वारा ऐसी लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। ऐसे मामले देशभर से सामने आते रहते है। कुछ समय पहले तमिलनाडु में सरकारी योजना के अंतर्गत बच्चों को सड़े कीड़े लगे अंडे दिए जाने का मामला भी खूब सुर्खियों में रहा था। ऐसे मामले बार-बार आने के पीछे प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई ना करने को दर्शाता है।
इसे भी पढ़े: बचपन का प्यार गाने वाले सहदेव का हुआ एक्सीडेंट, कराया गया अस्पताल में भर्ती
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4