आज-कल लोगों को इंटरनेट पर जानवरों के क्यूट वीडियों देखना बहुत पसंद है. ऐसे में जूनागढ़ (Junagadh) के सक्करबाग चिड़ियाघर से एक खबर आई है जहां इस समय उत्सव का माहौल है. क्योंकि, यहां एक नया मेहमान आया है. आपको बता दें कि सक्करबाग चिड़ियाघर में एक शेरनी ने शेरों के बच्चों को जन्म दिया है. शेर के बच्चे को शावक कहते हैं. इस खबर की वजह से चिड़ियाघर के कर्मचारी जश्न मना रहे हैं.
जूनागढ़ सक्कारबाग में शेरनी ने दिया 5 बच्चों को जन्म
उल्लेखनीय है कि जूनागढ़ सक्करबाग प्राणी संग्रहालय में पहले 3 शेरों को जन्म देने वाले डी9 शेरनी ने 5 और बच्चों को जन्म दिया है. इसी के साथ सक्कारबाग में 1 साल में पैदा हुए शावकों की संख्या 24 पहुंच गई है. आपको बता दें कि 1 साल में 9 शेरों को एनिमल एक्सचेंज के तहत अन्य जगहों पर भेजा गया है.
इस संबंध में सक्करबाग चिड़ियाघर के RFO ने बताया कि सक्करबाग चिड़ियाघर में मंगलवार सुबह डी9 शेरनी और एवन सिंह के मिलने से 5 बच्चों का जन्म हुआ. विशेष रूप से, डी9 शेरनी ने पहले 3 बच्चों को जन्म दिया था. इस तरह डी नाइन अब तक 8 शावको की मां बन चुकी हैं.
देखें ये वीडियो: Parimal Nathwani’s Love For Gir & Lions
जूनागढ़ में एक साल में 24 शेर के बच्चों का जन्म हुआ
महत्वपूर्ण रूप से, डी नाइन शेरनी और एवन लायन दोनों का जन्म सक्कारबाग प्राणा संग्रहालय में वर्षों पहले हुआ था. विशेष रूप से, एक साथ 5 शावकों के जन्म को दुर्लभ से दुर्लभ मामलों में से एक माना जाता है. सक्करबाग चिड़ियाघर में पिछले एक साल में 24 शावकों का जन्म हुआ है. एनिमल एक्सचेंज के तहत एक साल में पटना में 6 और दिल्ली में 3 शेर सहित कुल 9 शेर अन्य जगहों पर भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के रेस्तरां में LGBTQIA+ विवाद उठने के बाद अब रेस्तरां ने दी सफाई, जानिए क्या है पूरा मामला
आंकड़ों के मुताबिक देखा जाए तो 1990 में जहां 6600 वर्ग किलोमीटर में एशियाटिक शेरों की संख्या सिर्फ 284 थी वहीं 2020 में यह संख्या दोगुनी से भी अधिक होकर हर 30,000 वर्ग किलोमीटर में 674 हो गई. उल्लेखनीय है कि हर साल शेरों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4