क़ल था 7 जुलाई, परम वीर चक्र सनमानित केप्टन विक्रम बत्रा का शहीदी दिवस। कल ही के दिन शहीद केप्टन विक्रम बत्रा ने अपने साहस और शौर्य का अद्भुत समन्वय दिखाया था। उन्होने प्राण का बलिदान देकर सेना की मदद की थी।
भारतीय सेना के इस शेरशाह के बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा। 7 जुलाई को उनकी पुण्यतिथि पर उनको सेना की तरफ से ट्रिब्यूट दिया गया। कारगिल युद्ध के इस हीरो को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तरी सेना के कमांडर ने उन्होने सुखोई 30 एमकेआई से कारगिल में बत्रा हिलटॉप के ऊपर से उड़ान भरी।
यहाँ पढे: कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मार गिराये पांच आतंकवादी
#IndiaSalutesKargilHeroes
On 7th July Capt Vikram Batra @SherShah led the capture of Pt 4875 & made supreme sacrifice. To commemorate his Balidan Diwas, #LtGenYKJoshi, #ArmyCdrNC, the then CO flew over Batra Top in Sukhoi 30 MKI & paid rich tributes to his Kargil War comrade. pic.twitter.com/o6ubKK7FRf— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) July 7, 2021
केप्टन विक्रम के शौर्य के बारे मे बताते हुए सेना के एक अधिकारी ने कहा, “केप्टन बत्रा युवा और बहादुर अधिकारी थे जिन्होंने करगिल युद्ध के दौरान ‘प्वाइंट 5140’ को जीतने के बाद ‘यह दिल मांगे मोर’ के जरिए संदेश भेजा था जिसके बाद वह राष्ट्र के चहेते और वह भारतीय सेना के अधिकारियों के लिए आदर्श बन गए थे। उन्होंने बताया कि सात जुलाई 1999 के प्वाइंट 4875 को फतह करने के बाद वह शहीद हो गए थे।“
“कप्तान बत्रा अधिकारियों की वर्तमान पीढ़ी को प्रेरित करते हैं और करते रहेंगे। यह सबसे उपयुक्त है कि उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई को उनके 13 जेएके आरआईएफ के तत्कालीन कमांडिंग ऑफिसर द्वारा याद किया जाता है, जिनके योगदान को दुश्मनों के सामने असाधारण नेतृत्व के लिए वीआरसी के पुरस्कार से मान्यता मिली थी।“: उत्तरी कमान(प्रेस रिलीज़)
उनके ‘बलिदान दिवस’ को मनाने के लिए, उनके तत्कालीन कमांडिंग ऑफिसर और अ अब उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी(YK Joshi) ने अपने कारगिल युद्ध के साथी को श्रद्धांजलि दी। ऑपरेशन विजय में जमीनी संचालन में भारतीय वायु सेना (IAF) के योगदान की मान्यता के रूप में भी यह उड़ान भरी गई।
देखे वीडियो: सेना ने किया 5 आतंकियो का खात्मा
#WATCH | To commemorate the 'Balidan Divas' of Param Vir Chakra awardee late Captain Vikram Batra, his then Commanding Officer and now Northern Command chief Lt Gen YK Joshi overflew Batra Top in a Sukhoi-30 MKI and paid tributes to his Kargil War comrade. pic.twitter.com/SWyHnzYbx7
— ANI (@ANI) July 7, 2021
देखे वीडियो:वीर शहिद की पत्नी बनी ‘लेफ्टिनेंट निकिता’
उत्तरी सेना कमान के रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अभिनव नवनीत ने कहा कि,“यह भाव एक कमांडिंग ऑफिसर और उनके अधिकारी के बीच स्थायी संबंध का प्रतीक है।”
केप्टन विक्रम बत्रा का बलिदान शौर्य और देशप्रेम की मिसाल है। इस वीर शहीद को शत शत नमन…
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4