AB de Villiers Retirement: क्रिकेट के मैदान पर एबी डिविलियर्स अब फिर कभी खेलते नहीं दिखेंगे। डिविलियर्स ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा (AB de Villiers Retirement) कह दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। अब आईपीएल में उनकी कमी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जरूर खलेगी। शुक्रवार को डिविलियर्स ने ट्विटर पर एक लंबे पोस्ट के साथ हर तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने अपने संन्यास के पीछे बढ़ती उम्र और फिटनेस की बात कहीं है।
अब उम्र के इस पड़ाव में पहले जैसी ऊर्जा नहीं: डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स ने हर तरह की क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा कि ”घर के पीछे मैदान में भाई के साथ क्रिकेट की शुरुआत से लेकर अभी तक जितनी भी क्रिकेट खेली है वो सभी काफी ऊर्जा के साथ खेली है, लेकिन अब पहले जितनी ऊर्जा नहीं बची है। उन्होंने इसके बाद कहा कि “37 साल की उम्र में मुझे इस सच्चाई को स्वीकार करना होगा। भले ही यह अचानक लिया फैसला लग रहा होगा, लेकिन मैंने इसके लिए अपना समय लिया है।”
डिविलियर्स ‘मिस्टर 360 डिग्री’ के नाम से थे मशहूर:
इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने खेल से डिविलियर्स ने एक अलग पहचान बनाई थी। साउथ अफ्रीका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके लाखों फैन है। वो मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने के लिए जाने जाते थे, इसलिए क्रिकेट में उनको ‘मिस्टर 360 डिग्री’ के नाम से जाना जाता था। एबी डिविलियर्स आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 184 आईपीएल मैचों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे।
इसे भी पढ़े: मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या से जब्त हुई 5 करोड़ की 2 घड़ियां
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4