सिनेमा जगत से एक दुख भरी खबर सामने आई है. अभिनेता मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) के पिता का निधन हो गया है. बता दें कि मनोज वाजपेयी के पिता आर के वाजपेयी काफी समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे. मनोज वाजपेयी के पिता की उम्र 83 साल थी.
मनोज भैया के पिताजी नहीं रहे। उनके साथ गुज़ारे पल याद आ रहे हैं। यह तस्वीर मैंने भितिहरवा आश्रम में ली थी। बड़े धीरज वाले आदमी थे। बेटे के ऐश्वर्य की छुअन से हमेशा ख़ुद को दूर रखा। मामूली बाने में बड़े आदमी थे। नमन। श्रद्धांजलि।@BajpayeeManoj pic.twitter.com/mv4NzhMLLo
— Avinash Das (@avinashonly) October 3, 2021
बतातें चले कि सितंबर महीने में मनोज वाजपेयी के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद मनोज वाजपेयी ने अपनी शूटिंग छोड़ कर अपने पिता के पास पहुंचे थे. वहीं जब पिता के तबीयत में सुधार हुआ तो वापस शूटिंग पर लौट आए थे.
ये भी पढ़ें: मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को उम्मीदवार बना सकती है भाजपा, चर्चा तेज
फिलहाल मनोज वाजपेयी के पिता के निधन की खबर के बाद उनके चाहने वालों में दुख का माहौल है. साथ ही इस खबर से उनके गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
अभिनेता मनोज वाजपेयी एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता आर के वाजपेयी भी एक किसान थे. कहा जाता है कि बेटे ने इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया लोकिन पिता के जीवन पर कोई फर्क नहीं पड़ा. वो आखिरी दिनों में भी बेहद सादगी और एक किसान की जिंदगी जीते आ रहे थे.
ये वीडियो भी देखें:
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4