पाकिस्तान से चीन जाने वाले जहाज (Ship) को मुंद्रा अदानी (Mundra Adani Port) पोर्ट पर रोका गया. जहाज के कस्टम और डीआरआई टीम की तलाशी में एक संदिग्ध वस्तु मिली. खबर मिली है कि इसके बाद इसे जब्त कर लिया गया.
Media Statement on the seizure of hazardous cargo containers by Customs & DRI at Mundra Port.@Adaniports
— Adani Group (@AdaniOnline) November 19, 2021
MUNDRA PORT पर जहाज से मिला संदिग्ध सामान
कच्छ के मुंद्रा अदानी पोर्ट पर पाकिस्तान (Pakistan) से चीन (China) जा रहे जहाज पर एक संदिग्ध वस्तु मिली है. अदानी ग्रुप ने इस बात की जानकारी एक पब्लीक बयान में स्टेटमेंट के जरीए दी. पाकिस्तान से चीन के लिए बाध्य एक जहाज को मुंद्रा अदानी पोर्ट पर कस्टम और डी.आर.आई. की एक टीम ने जॉइंट ऑपरेशन में रोका.
देेखें ये वीडियो: Rakesh Tikait on Farm Laws Repealed
महत्वपूर्ण रूप से, जहाज को कराची से शंघाई भेजा जा रहा था और बीच में कस्टम के साथ-साथ डीआरआई की टीम द्वारा इसे रोक कर मुंद्रा पोर्ट पर लाने के बाद ऑफलोड कराया गया. जहाज को मुंद्रा पोर्ट पर लाए जाने के बाद जहाज पर ले जाए जा रहे कंटेनर में रेडियो एक्टिव पदार्थ पाए गए. हालांकि, जहाज द्वारा इसे एक गैर-खतरनाक पदार्थ के रूप में संदर्भित किया गया था. लेकिन जांच के बाद उसमें से रेडियो एक्टिव तत्व पाए गए.
ये भी पढ़ें: Austria ने फिर लागू किया लॉकडाउन, कोरोना के मामले बढ़ने पर उठाया सख्त कदम
Mundra Port पर पकड़े गए कार्गो को कहाँ उतारा जाना था?
जांच से पता चला कि भारत में किसी भी पोर्ट पर माल को उतारना ही नहीं था. लेकिन यह पाकिस्तान के कराची से शंघाई, चीन जानेवाला था. फिर अधिकारियों ने उसे मुंद्रा पोर्ट पर निरीक्षण के लिए उतारा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4