अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के सत्ता में आने के बाद पहली बार अफगान की अंडर-19 टीम (Afghan Under-19 Cricket Team) देश के बाहर श्रृखंला खेलने जा रही है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को बताया कि एक छोटी श्रृंखला खेलने के लिए अफगान क्रिकेट टीम के सदस्य बांग्लादेश जा रहे हैं. तालिबान के अफगानिस्तान कि सत्ता में वापस लौटने के बाद विदेश में खेलने वाली यह पहली अफगान क्रिकेट टीम होगी.
वे सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में 10 से 25 सितंबर के बीच बांग्लादेश की अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच वनडे और एक चार दिवसीय मैच खेलेंगे.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रवक्ता रबीद इमाम ने कल मीडिया से कहा, “आठ खिलाड़ियों का पहला समूह आज ढाका पहुंचा. शेष खिलाड़ी दो अन्य समूहों में पहुंचेंगे.”
अगस्त के मध्य में तालिबान द्वारा उनके देश के सत्ता पर काबिज होने के बाद से वे किसी भी रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली अफगान टीम हैं.
इमाम ने कहा कि अफगान एथलीटों को ढाका पहुंचने के तुरंत बाद पूर्वोत्तर शहर सिलहट के लिए रवाना कर दिया गया जहां उन्हें अपने मैच खेलने हैं.
बीसीबी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में अफगानी खिलाड़ियों को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाल टी-शर्ट में दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें : Durand Cup 2021: एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज
फरवरी 2020 में विश्व कप जीतने के बाद से यह श्रृंखला बांग्लादेश के अंडर -19 क्रिकेटरों की पहली प्रतिस्पर्धी कार्रवाई होगी.
सीनियर टीम को मिल चुकी है मंजुरी
इससे पहले तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान को टेस्ट मैच खेलने की इजाजत दे दी थी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) हामिद शिनवारी ने बुधवार को इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी को यह कहते हुए दी थी कि ‘हमें टीम को ऑस्ट्रेलिया भेजने की मंजूरी मिल गई है’.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4