Africa beat india: साउथ अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में भारत को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस टेस्ट में हार के साथ टीम इंडिया का अफ्रीका में सबसे मजबूत किला ढह (Africa beat india) गया। जोहान्सबर्ग के वांडर्स मैदान पर भारतीय टीम 29 साल से अजेय चल रही थी। लेकिन केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने यह रिकॉर्ड अब नहीं रहने दिया। इस टेस्ट में जीत के साथ मेजबान अफ्रीका सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।
डीन एल्गर की शानदार पारी:
अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर की इस पारी में जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होगी। भारतीय तेज़ गेंदबाजों के भरकश प्रयासों के बाद एल्गर ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। जब टीम इंडिया के गेंदबाज़ उनका विकेट नहीं ले पाए तो उन्होंने गुस्से में एल्गर की बॉडी लाइन पर गेंद डालनी शुरू कर दी। बार-बार गेंद उनके शरीर के जाकर भी लगी। लेकिन एल्गर ने हार नहीं मानी और अपनी टीम को विजय दिलाई। कप्तान डीन एल्गर ने 188 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 96 रन बनाए।
पिच भी बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी: केएल राहुल
विराट कोहली की जगह टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने मैच हारने के बाद इसका ठीकरा पिच पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि ‘टॉस जीतने के बाद पहली पारी में हम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। पिच भी बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। में कम से कम 60-70 रन और बनाने चाहिए थे। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने शार्दुल ठाकुर की तारीफ़ करते हुए कहा कि ”शार्दुल ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
ऋषभ पंत को टीम में रखने पर उठने लगे है सवाल:
टीम इंडिया कोअफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार का मुंह देखना पड़ा। इस टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। मिडल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत से सभी को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने भी खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। कई दिग्गजों का मानना है कि पंत गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं। उनके खराब शॉट सेलेक्शन से हेड कोच राहुल द्रविड़ भी नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि टीम मैनेजमेंट पंत के साथ उनके शॉट सेलेक्शन पर बातचीत करेगा।
इसे भी पढ़े: टीम इंडिया ने ढहाया अफ्रीका का सबसे मजबूत किला, सेंचुरियन टेस्ट में 113 रनों से जीता भारत
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4