कहां हुआ ऐसा कुदरत का करिश्मा
बडेलॉइड रोटिफायर एक सूक्ष्म जीव. जो 24 हजार साल के बाद जिंदा हुआ. 24 हजार साल तक यह जीव बर्फ में दबा था अब जब निकाला तब जिंदा निकला. साइबेरिया में यह सूक्ष्म जीव की खोज हुई है. रशिया के वैज्ञानिकों ने रिसर्च पेपर में यह भी लिखा है की bdelloid rotifer ने अपना क्लोन भी तैयार कर दिया है. यह रिसर्च पेपर Current Boilogy में प्रकाशित हुआ है. जिसे A living bdelloid rotifer from 24,000-year-old Arctic permafrost के नाम से प्रकाशित किया गया है.
यहाँ भी पढ़ें: 27 करोड़ साल पहले विलुप्त हो चुके दों समुद्री जीव फिर से खोजे
अध्ययनकर्ताओं ने बताया की इस खोज के साथ कई सवालों को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है. वैज्ञानिकों ने पता लगाया है की बहु कोशिका वाला यह जीव लंबे समय तक जीवित रहने के लिए अपने तंत्र का उपयोग करता है. पेपर ने यह भी लिखा है की आज भी बहुकोशिकीय जीव क्रिप्टो बायोसिस अवस्था में हजारों साल तक जीवित रह सकते हैं. क्रिप्टो बायोसिस अवस्था में मेटाबॉलिज्म को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है. यह अध्ययन रूस के साइटोकेमिकल एंड बायोलॉजिकल प्रॉबल्म्स इन सॉइल साइंस इंस्टीट्यूट ने किया है.
Credit: Michael Plewka
रूसी आर्कटिक से लिया गया सैंपल
रिसर्च टीम ने ड्रिल करने वाली विशाल मशीन का इस्तेमाल करते हुए रूसी आर्कटिक की अलाजेया नदी के पास से सैंपल लिए. इसके बाद रेडियो कार्बन डेटिंग के माध्यम से इसकी उम्र का पता लगाया. इसके मुताबिक इसकी आयु 23,960 से लेकर 24,485 साल के बीच है. इससे पहले इन्होंने इसी तरह के सिंगल सेल माइक्रोब्स की पहचान की थी. बहुकोशिकीय जीव की बात करें तो ऐसी खबरें हैं कि नेमाटोड (nematode worm) नाम का कीड़ा 30,000 साल के बाद फिर से जीवित हो गया. इसके अलावा कई और अन्य पौधे भी हजारों साल तक बर्फ में दबे होने के बाद फिर से बढ़ने लगे.
Credit-aa.com
यहाँ भी पढ़ें: समुंदर की भयानक गहराई मे कैसे ज़िंदा रहता है यह जीव
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4
iOS: http://apple.co/2ZeQjTt