गुजरात की कला कई मायनों में खास हैं इसमें चाहें बात जामनगर की बांधनी को हो या फिर यहां की मशहूर पटोला साड़ी की. लेकिन जब कला और शिल्पकारी से भरपूर इस राज्य में आपको हर राज्य का फ्लेवर देखने को मिल जाए तो बात जरा अलग हो जाती है. जी हां आज हम बात कर रहें हैं गुजरात के शहर अहमदाबाद में लगी (Ahmedabad Haat Exhibition Day – 2) हार्ट एक्सिबिशन की. अहमदाबाद के वेजलपुर में Haat Exhibition लगी. इस एक्सिबिशन के दूसरे दिन क्या कुछ रहा खास आइये देखते हैं.
सबसे पहले बात करें की राजस्थान की ‘कावड़ कला’ की. कावड़ एक पोर्टेबल लकड़ी का मंदिर होता है. जिसमें इसके कई पैनलों पर दृश्य चित्रकारी दिखाई जाती है.जो एक दूसरे के साथ जुड़े हुए होते हैं. यह पैनल मंदिर के कई दरवाजों के साथ खुलते और बंद होते हैं. कावड़ परपंरा को लगभग 400 साल पुरानी परपंरा माना जाता है. इसलिए इसे राजस्थान की सालों पुरानी कावड़ कला के रुप में जाना जाता है.
राजस्थान के बाद बात करते हैं हरियाणा की कला की. अहमदाबाद के वेजलपुर में लगी इस ‘हार्ट एक्सिबिशन’ के तीसरे दिन हमें हर राज्य की कला देखने को मिली. लेकिन बात यहां हो रही है हरियाणा की तो इस इस राज्य ने देख को कई खिलाड़ी दिए हैं. लेकिन इस एक्सिबिशन में हरियाणा का वो हुनर देखने को मिला जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
‘ब्लॉक प्रिंटिंग’ को नए दौर की नई कला के रुप में देखा जाता है. किसी प्रोजेक्ट को सजाना हो या उसको कोई नया अंदाज देना हो ब्लॉक प्रिंटिंग हमेशा से ही खास रही है. आइये देखते हैं अहमदाबाद की (Ahmedabad Haat Exhibition Day – 2) में सूट पर ब्लॉक प्रिंटिंग का नया अंदाज।
हमारे भारत में हुनर की कोई कमी नहीं है. जब बात अपने राज्य के हुनर को पेश करने की आती है तो हर राज्य की कला एक दूसरे से काफी अलग होती है. हर राज्य की हस्तकला को देखने के बाद इस एक्सिबीशन में हमें देखने को मिली मध्यप्रदेश की कला. आइये देखते हैं क्या है इस कला में खास.
तो यह था (Ahmedabad Haat Exhibition) का दूसरा दिन. जहां हमें कई तरह की कला अलग- अलग राज्य की देखने को मिली और भी लाइफस्टाइल की खबरों से हम आपको रुबरु कराते रहेंगे आप जुड़े रहें OTT India.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4