Ahmedabad Haat Exhibition: गुजरात के अहमदाबाद में आए दिन कई एक्सिबिशन देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन आज जिस एक्सिबिशन की सैर हम आपको कराने वाले हैं वहां आपको हस्तकला से जुड़ी कई ऐसी चीजें मिल जाएंगी जो वाकई काबीले तारीफ हैं. इस एक्सिबिशन (Exhibition) के हर स्टोल तक पहुंचने की हमने कोशिश की और भारत के कलाकारों के हुनर को आप को दिखाया. इस एक्जीबीशन में महिलाओं से लेकर पुरुष और बच्चों की कलाकारी भी देखने को मिली.
गुजरात की कला कई मायनों में खास हैं इसमें चाहें बात जामनगर की बांधनी को हो या फिर यहां की मशहूर पटोला साड़ी की. लेकिन जब कला और शिल्पकारी से भरपूर इस राज्य में आपको हर राज्य का फ्लेवर देखने को मिल जाए तो बात जरा अलग हो जाती है. जी हां आज हम बात कर रहें हैं गुजरात के शहर अहमदाबाद में लगी Haat Exhibition हार्ट एक्सिबिशन की. अहमदाबाद के वेजलपुर में Haat Exhibition लगी. इस एक्सिबिशन में हर राज्य के लोग अपनी कला को लेकर पहुंचे. जहां हमें देखने को मिली आंध्र प्रदेश की स्पेशलिटी चरम चित्रकारा. बात इस कला की करें तो इस कला को चमड़े पर बनाया गया है आइये देखते हैं क्या है इस कला में और कुछ खास
आपने कभी सोचा है कि अगर आपको गुजरात के अहमदाबाद में उत्तर प्रदेश का फेलेवर मिल जाए तो बात कितनी अलग हो. जी हां हमें इस एक्सिबिशन (Exhibition) में देखने को मिला उत्तर प्रदेश का मशहूर इत्र. जिसकी खासियत की हम बात करें तो इसमें आपको कई फेलेवर मिल जाएंगे. आइये जानते हैं कि क्या है इस इत्र की खासियत जो आपको भी इसे खरीदने के लिए मजबूर कर देगा.
हमारे भारत में हर राज्य की अपनी- अपनी अलग क्वालिटी हैं आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश के बाद बात करते हैं छत्तीसगढ़ की जहां की हस्तकला अपने आप में कई मायने रखती है. छत्तीसगढ़ के इस स्पेशलिटी की बात करें तो यहां आपको छत्तीसगढ़ के ट्राइबल समाज से जुड़ी कई ऐसी चीजे मिल जाएंगी जो वहां के कल्चर को दर्शाने की कोशिश करती हैं. अहमदाबाद के हार्ट एक्सिबिशन में देखने को मिली छत्तीसगढ़ का Dhokra Art जिसकी अलग ही खासियत है.
इसे भी पढ़े: चंदन को डेली रुटीन में करें शामिल, ग्लोइंग स्किन को पाने का है खास तरीका
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4