भारतीय वायुसेना के प्रमुख के पद से आज राकेश सिंह भदौरिया रिटायर हो गए. उनकी जगह अब वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (VR Chaudhari)बनाए गए हैं. बीते 39 साल की करियर में एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पदभार संभालने के बाद वायुसेना प्रमुख ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाए जाएंगे.
बता दें कि वायुसेना प्रमुख बनने से पहले विवेक राम चौधरी (VR Chaudhari) वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ थे, जो अब वायुसेना प्रमुख बन गए हैं. करीब दस दिन पहले 21 सितंबर 2021 को ही रक्षा मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई थी कि वीआर चौधरी अगले वायुसेना प्रमुख होंगे.
Air Chief Mshl VR Chaudhari took over command of the #IndianAirForce as its 27th Chief from Air Chief Mshl RKS Bhadauria on 30 Sep. Air Chief Mshl Chaudhari, commissioned in Dec 82 in the fighter stream of #IAF, was the #VCAS prior to taking over as #CAS pic.twitter.com/QVnreNgQ8L
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 30, 2021
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की बात करें तो 29 दिसंबर 1982 से वायुसेना में सेवा दे रहे विवेक राम चौधरी (VR Chaudhari) को कार्यकाल के दौरान साल 2004 में वायु सेना मेडल, साल 2015 में अति विशिष्ट सेवा मेडल और साल 2021 में परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. इन्होंने चीन से तनातनी के दौरान भारतीय वायुसेना में अहम जिम्मेदारी निभाई, वहीं भारतीय वायुसेना के बेड़े में राफेल को शामिल कराने में भी इनकी अहम भूमिका है.
ये भी पढ़ें: देश के अगले वायुसेना प्रमुख होंगे एयर मार्शल वीआर चौधरी, आरकेएस भदौरिया की लेंगे जगह
वहीं जानकारी की बात ये है कि वायुसेना अध्यक्ष राकेश सिंह भदौरिया ने 30 सितंबर 2019 को पदभार संभाला था. बता दें कि राकेश सिंह भदौरिया से पहले एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ थे, जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2016 से 30 सितंबर 2019 तक रहा. वहीं राकेश सिंह भदौरिया का कार्यकाल 30 सितंबर 2019 से 30 सितंबर 2021 यानि दो साल रहा. अपने कार्यकाल के आखिरी महीने में 13 सितंबर को राकेश सिंह भदौरिया ने बतौर वायुसेना प्रमुख आखिरी बार फाइटर प्लेन उड़ाया, जिसका वीडियो भी एयरफोर्स ने साझा किया था.
#WATCH | Former Air Chief Marshal RKS Bhadauria flew his last sortie in a fighter aircraft as Air Force Chief on September 13 at 23 Sqd, Halwara.
He retired from the service today.
(Video source: Indian Air Force) pic.twitter.com/SIELEgkusF
— ANI (@ANI) September 30, 2021
वायुसेना प्रमुख रहे राकेश सिंह भदौरिया (RKS Bhadauria) की उड़ान की खास बात ये रही कि जिस मिग-21 से उनके करियर की शुरुआत हुई थी, उसी मिग-21 से उन्होंने आखिरी उड़ान भी भरी. बता दें कि उनके उड़ान करियर की शुरुआत पैंथर्स स्कवॉयड के साथ मिग-21 की उड़ान के साथ शुरू हुई थी. उसी हलवारा एयरबेस पर, उसी स्क्वाड्रन के साथ उन्होंने आखिरी उड़ान भी भरी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4