अहमदाबाद: दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल संदीप सिंह ने 03 जून 2021 को गुजरात के नलिया और भुज में वायु सेना बेस का दौरा किया। संबंधित बेस कमांडर ने उनका स्वागत किया। एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने इन एयर फ़ोर्स बेस पर ऑपरेशनल एक्टिविटी की तैयारीयों की समीक्षा की। इस दौरान उन्हें क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा स्थिति से अवगत करवाया गया। उन्होंने विभिन्न परिचालन इकाइयों का दौरा किया और देश के हवाई क्षेत्र की रक्षा के लिए इन महत्वपूर्ण वायु सेना बेस पर उनकी भूमिका की सराहना की।
एयर मार्शल ने दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के तहत विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली इकाइयों की प्रशंसा की और उन्हें ट्रॉफी प्रदान की।
दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल संदीप सिंह ने 03 जून को गुजरात के नलिया और भुज में वायु सेना बेस का दौरा किया।
संबंधित बेस कमांडर ने उनका स्वागत किया।@PMOIndia@CMOGuj@DefenceMinIndia @GovernorofGuj@drajaykumar_ias@DDNewsGujarati @PIB_India pic.twitter.com/xc28TnVfVv
— PRO Defence Gujarat (@DefencePRO_Guj) June 4, 2021
देखें यह वीडीओ: इजरायल में गठबंधन सरकार
एयर मार्शल संदीप सिंह ने नलिया और भुज में वायु सेना बेस का दौरा किया:
वायु सेना बेस की यात्रा के दौरान एयर मार्शल ने नलिया और भुज में कोविड-19 (Covid-19) महामारी के लिए अपनाएं जा रहे उपायों की भी समीक्षा की। एयर मार्शल ने सभी कर्मियों से अपनीऑपरेशनल एक्टिवटी बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने और कोविड -19 महामारी से निपटने के लिए सभी उपाय करने का आग्रह किया। उन्होंने महामारी प्रबंधन के लिए दिए जा रहे नगरीय प्रशासन के सहयोग के लिए आभार जताया और उनके कार्यों की सराहना भी की।
एयर मार्शल ने नलिया & भुज में #कोविड19 से अपनाएं उपायों की समीक्षा की & सभी कर्मियों से
ऑपरेशनल एक्टिवटी बढ़ाने के लिए मेहनत करने & महामारी से निपटने के लिए उपाय करने का आग्रह किया
उन्होंने महामारी प्रबंधन के लिए दिए नगरीय प्रशासन के सहयोग के लिए आभार जताया & कार्यों की सराहना की pic.twitter.com/SvQp5iW5qd— PRO Defence Gujarat (@DefencePRO_Guj) June 4, 2021
यहाँ पढ़ें: श्रीलंका तट के निकट केमिकल से लदे कार्गो शिप ‘MVX-Press Pearl’ में लगी आग
गुजरात दौरे के पहले किया जोधपुर और जैसलमेर का दौरा
आपको बता दें, गुजरात दौरे के पहले एयर मार्शल संदीप सिंह ने जोधपुर और जैसलमेर का पहला दौरा किया। जो कि एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिण पश्चिमी वायु कमान एयर मार्शल संदीप सिंह का पद संभालने के बाद वायु सेना स्टेशन जोधपुर और जैसलमेर उनका पहला दौरा रहा। वहाँ पर जाकर उन्होंने कोविड महामारी के दौर में सेना कैंप की ओर से इससे जुड़ी परिचालन गतिविधियों, तैयारियों और पहलुओं की समीक्षा करने के लिए फ्रंटलाइन एयर बेस का दौरा किया।
वे सीमावर्ति जैसलमेर जिले में वायु सेना अस्पताल क्रमांक 15 भी पहुंचे। यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वायु सेना से जुड़े बेस कमांडरों द्वारा एयर मार्शल को स्टेशनों के विभिन्न परिचालन, रख-रखाव और प्रशासनिक पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने संगठनात्मक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निरन्तर गतिशील दृष्टिकोण पर जोर दिया। एयर मार्शल संदीप सिंह ने कर्मियों को वायु सेना की गौरवशाली परंपराओं को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिए तैयारियों का भी जायजा
यात्रा के दौरान एयर मार्शल ने कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिए तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने सभी कर्मियों से मौजूदा महामारी की स्थिति के खिलाफ आवश्यक सावधानी बरतने और नए सामान्य के माहौल में उत्साह और सावधानी के साथ काम जारी रखने की बात कही। एओसी इन चीफ वायु सेना अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों की सराहना की। जैसलमेर के सेना के 15 नंबर अस्पताल को कोविड रोगियों के लिए नोडल केंद्र भी बनाया गया है, जहां आम नागरिकों के लिए 30 बेड की सुविधा भी है। इसके अलावा बाड़मेर कोणार्क कोर की ओर से जलिपा मिल स्टेशन ने लोक कलाकारों के समूह को सहायता प्रदान की है। बाड़मेर की शिव तहसील के ग्राम नीमला स्थित 25 परिवारों को राशन और कोविड देखभाल संबधी आवश्यक सामग्री बांटी।
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4
iOS: http://apple.co/2ZeQjT