एयर मार्शल विक्रम सिंह स्पेशल सर्विस मेडल ने 03 अक्टूबर 2021 को गांधीनगर में दक्षिण पश्चिमी वायु कमान (एसडब्ल्यूएसी) के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) के रूप में पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने एयर मार्शल संदीप सिंह अति विशिष्ट सेवा पदक वायुसेना मेडल का स्थान लिया, जिन्होंने हाल ही में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ का पदभार संभाला है.
एयर मार्शल विक्रम सिंह के आगमन के बाद, एयर मार्शल ने युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया और गांधीनगर में एसडब्ल्यूएसी मुख्यालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
Air Mshl Vikram Singh took over as AOC-in-C South Western Air Command at Gandhinagar on 03 #October 2021
He is an alumnus of Christ College, Bengaluru & was commissioned as fighter pilot in @IAF_MCC in Dec 1984@CMOGuj @HMOIndia@BBCWorld @IndianExpress @DG_PIB@AjaybhattBJP4UK pic.twitter.com/5PVu5OzjF9
— PRO Defence Gujarat (@DefencePRO_Guj) October 4, 2021
एयर मार्शल विक्रम सिंह के पास व्यापक अनुभव
एयर मार्शल विक्रम सिंह ने मई 1983 में क्राइस्ट कॉलेज, बैंगलोर से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 21 दिसंबर, 1984 को फाइटर स्ट्रीम में तैनात हुए. एयर ऑफिसर के पास विभिन्न विमानों के परिचालन और प्रायोगिक परीक्षण उड़ान का एक समृद्ध और विविध अनुभव है, जिनमें से मिग -21 और मिराज–2000 जैसे विमान प्रमुख हैं.
एयर मार्शल फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कोर्स, एक्सपेरिमेंटल फ्लाइट टेस्ट कोर्स के साथ ही प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका से स्टाफ कोर्स में स्नातक हैं. उन्होंने राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र सहित विभिन्न परीक्षण केंद्रों में उड़ान प्रशिक्षण ड्यूटी का पालन किया है। उन्होंने पश्चिमी मोर्चे में एक वायु सेना स्टेशन की कमान भी संभाली है.
एयर मार्शल विक्रम सिंह ने वायु मुख्यालय में विभिन्न स्टाफ नियुक्तियों(पदों) पर काम किया है और मॉस्को, रूस में एयर अटैची भी रहे हैं. उन्होंने एकीकृत रक्षा कर्मचारी मुख्यालय में भी काम किया है और वायु मुख्यालय में वायु सेना (योजना) के सहायक प्रमुख थे. एयर मार्शल वर्तमान नियुक्ति को संभालने से पहले पश्चिमी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ अधिकारी थे.
उन्होंने जो विशेष सेवा प्रदान की है, उसके लिए उन्हें विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया. बता दें कि एयर मार्शल विक्रम सिंह की डॉ. आरती सिंह से शादी हुई है.
ये भी पढ़ें: चीन की हर चाल पर भारत की नजर, आर्मी चीफ बोले- किसी भी स्थिति से निपटने को हम तैयार
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4