हवा में बढ़ रही प्रदूषण की मात्रा (Air Pollution) लोगों के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है, देश के कई शहरों में बढ़ते प्रदूषण का आलम ये है कि वहां की वायु गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में है. खासकर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के ऊपर पहुंच गया है, जिसे खतरनाक माना जाता है.
दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण
आम तौर पर दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में ऐसा लगता है मानो जहर घुल गया हो, दिल्ली की हवा दमघोंटू हो जाती है. दिवाली से पहले तमाम इंतजामात किए जाते हैं, पटाखे पर रोक के आदेश जारी किए जाते हैं, लेकिन दिवाली के बाद दिल्ली की हवा जहरीली हो ही जाती है. इस बार दिल्ली में ग्रीन पटाखे जलाने की भी अनुमति नहीं थी.
Air pollution kills 15 lakh people every year. A report pointed out that people living in Delhi-NCR loses 9.5 yrs of their lives because of air pollution. Lung Care Foundation says every 3rd child has asthma due to air pollution: Vimlendu Jha, Environmentalist pic.twitter.com/9O1p95bvu6
— ANI (@ANI) November 6, 2021
दिल्ली की हवा में बढ़ा प्रदूषण का स्तर
लेकिन दिवाली दिन जब दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) देखा गया तो वह 300 के पार रहा, जो अत्यंत खराब की श्रेणी में आता है. वहीं दिवाली के दूसरे दिन 5 नवंबर को AQI 462 दर्ज किया गया, जो खतरनाक की श्रेणी में आता है और 6 नवंबर यानि आज दिल्ली में AQI 533 दर्ज किया गया है, जो काफी चिंता का विषय है. अब सरकार इससे निपटने के लिए पानी का छिड़काव समेत तमाम इंतजाम में जुटी है लेकिन हवा की खराब गुणवत्ता लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां पैदा कर सकता है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: जानिए एयर क्वालिटी वार्निंग सिस्टम क्या है और इससे प्रदूषण कंट्रोल करने में कैसे मदद मिलेगी
वायु प्रदूषण से हर साल 15 लाख लोगों की मौत
पर्यावरणविद् विमलेंदु झा ने एक रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी है कि वायु प्रदूषण (Air Pollution) की वजह से हर साल 15 लाख लोगों की मौत होती है. जबकि चौंकाने वाले आंकड़े ये भी है कि वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों की उम्र 9.5 साल कम हो जाती है. इसके अलावा बढ़ते प्रदूषण (Air Pollution) का चिंताजनक परिणाम ये है कि लंग केयर फाउंडेशन के मुताबिक हर तीसरा बच्चा अस्थमा से पीड़ित है. ये वह आंकड़े हैं जिनसे पता चलता है कि हवा में बढ़ती प्रदूषण की मात्रा का इंसान के जीवन पर कितना बुरा असर पड़ रहा है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4