Ajaz Patel 10 Wickets: मुंबई के वानखेड़े मैदान पर शनिवार को कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया। पहली पारी में भारतीय टीम के सभी 10 विकेट एजाज पटेल ने लेकर बड़ा कारनामा कर दिखाया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बन गए जिसने टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट (Ajaz Patel 10 wickets) लिए है। एजाज पटेल से पहले यह कारनामा इंग्लैंड के जिमी लेकर और भारत के अनिल कुंबले कर चुके है। एजाज पटेल ने अपने 11वें टेस्ट में ही अपना नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिख दिया।
टीम इंडिया के सभी 10 विकेट एजाज पटेल के नाम:
टेस्ट क्रिकेट में कई सालों बाद एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा फिर दोहराया गया है। मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन एजाज पटेल ने दूसरे दिन मोहम्मद सिराज को आउट करके यह कीर्तिमान हासिल किया है। बता दें मुंबई से एजाज पटेल का बहुत ही गहरा नाता है। भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी का जन्म भी मुंबई में ही हुआ है। इनका परिवार बाद में मुंबई से न्यूज़ीलैण्ड जाकर बस गए। एजाज पटेल ने इस मैच में 119 रन देकर 10 विकेट चटकाए। इस मैच में उन्होंने 47 ओवर गेंदबाज़ी की। एजाज से पहले 1956 में जिम लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट चटकाए थे। उसके बाद इंडिया के अनिल कुंबले ने 1999 में दिल्ली के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था।
रिचर्ड हेडली का 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा:
टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने एजाज पटेल दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बन गए। एजाज पटेल ने अपने हमवतन और पूर्व कप्तान रिचर्ड हेडली का 36 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। रिचर्ड हेडली ने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रन देकर 9 विकेट चटकाए थे। वो कीवी टीम के किसी भी गेंदबाज़ द्वारा एक पारी में लिए गए सर्वाधिक विकेट थे। लेकिन अब एजाज पटेल ने 10 विकेट लेते हुए रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
भारत के खिलाफ किसी भी गेंदबाज़ द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन:
बता दें टीम इंडिया के खिलाफ एजाज पटेल एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज़ भी बन गए। इससे पहले भारत के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के जैक नोराइजे के नाम था। जैक नोराइजे ने अफ्रीका में खेले गए टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 1971 में एक पारी में 95 रन देकर 9 विकेट लिए थे। वहीं भारतीय सरजमीं पर भी किसी भी विदेशी गेंदबाज़ द्वारा ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले एक टेस्ट की पारी में नाथन लियोन ने 50 रन देकर 8 विकेट लिए थे।
इसे भी पढ़े: पांचवें दिन कीवी टीम की संभली हुई शुरूआत, टीम इंडिया को स्पिनरों से बड़ी उम्मीद
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4