उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने बड़ा चुनावी दांव खेला है. केन्द्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में दिखने वाली समाजवादी पार्टी ने अब सरकार बनने के बाद 25-25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. किसानों को लुभाने के लिए इसे समाजवादी पार्टी का बड़ा चुनावी दांव माना जा रहा है. बता दें कि आंदोलन(Farmers Protest) के दौरान जिन किसानों की मौत हुई लगातार उन्हें आर्थिक मदद देने की मांग उठती रही है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी
अब अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने इन मांगों को चुनावी दांव बनाने हुए ट्वीट कर लिखा है कि किसान का जीवन अनमोल होता है, क्योंकि वह अन्य के जीवन के लिए अन्न उगाता है. हम वचन देते हैं कि साल 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को किसान शहादत सम्मान राशि के रूप में 25 लाख रुपये दिए जाएंगे.
किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है।
हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी। #किसान
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 24, 2021
अखिलेश के ट्वीट पर कई लोगों ने कसा तंज
अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) के ट्वीट का कई लोगों ने समर्थन किया है तो कई ने तंज भी कसा है. एक यूजर ने लिखा कि समाजवादी अपना वादा जरूर पूरा करते हैं तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि एक सरकारी नौकरी का भी ऐलान करना चाहिए. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि सत्ता गई तो आज याद आई किसान की, सत्ता में आएंगे तो फिर किसानों की जमीन पर कब्जा होगा महोत्सव होगा.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को 3-3 लाख देंगे तेलंगाना के सीएम KCR
तेलंगाना सरकार ने 3-3 लाख देने का किया है ऐलान
बता दें कि किसान आंदोलन(Farmers Protest) के दौरान अब तक करीब 700 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. कृषि कानूनों की वापसी के बाद इस मांग ने जोर पकड़ लिया कि इन किसानों के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाए. तेलंगाना सरकार(Telangana Government) ने शहीद किसान के परिजनों को 3-3 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. वहीं बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि इनके परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाए.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4