राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल राज्य की कांग्रेस सरकार के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि राजस्थान मंत्रिमंडल में जल्द ही कैबिनेट विस्तार होना है और आज इसी को लेकर सीएम गहलोत के आवास पर बैठक हुई थी. इसके बाद सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. अब कल यानि 21 नवंबर को सभी 2 बजे प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय पहुंचेंगे जिसके बाद सबकुछ तय किया जाएगा.
नए मंत्रियों के नाम पर बनी सहमति
वहीं राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र भी जयपुर पहुंच गए हैं और इसके बाद नए मंत्रियों के नाम पर सहमति भी बन गई है. प्रदेश प्रभारी अजय माकन जिन्हें मंत्री बनाया जाना है उन्हें फोन पर जानकारी देंगे. मंत्री बनने की रेस में जिनके संभावित नाम सामने आ रहे हैं वो हैं हेमाराम चौधरी, बृजेंद्र ओला, दिपेंद्र सिंह शेखावत, रमेश मीणा और मुरारीलाल मीणा है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर: जय शाह बोले IPL का 15वां संस्करण भारत में ही होगा
सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर की इस्तीफे की पेशकश
इस पूरे मामले पर अशोक गहलोत ने कहा कि पता नहीं क्या फैसला करेंगे. ये हाई कमान या अजय माकन को पता है. अजय माकन जिस काम के लिए आए हैं वो काम भी करना है. गौरतलब है कि अजय माकन ने राजस्थान के तीनों मंत्रियों के इस्तीफे का ऐलान किया था. तीनों मंत्रियों कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर इस्तीफे की पेशकश की और कहा कि हम संगठन के लिए काम करना चाहता हैं.
राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने तीनों मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4