Allahabad High Court: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का खतरा लगातार देश पर बढ़ता जा रहा है। देश कोरोना की तीसरी लहर के किनारे पर खड़ा है। लेकिन पांच राज्यों में आगामी चुनाव से सभी की चिंता बढ़ी हुई है। अगर बात करें यूपी की तो पीएम मोदी और सीएम योगी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है, जिसमें लाखों की भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव अपनी विजय यात्रा को गांव-गांव घुमा रहे है। वहीं कांग्रेस पार्टी भी इस मामले में अन्य दलों से कम नज़र नहीं आ रही है। अब इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अब इस पर चिंता जताई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की यूपी में चुनाव टालने की अपील:
बता दें ओमिक्रोण के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और पीएम मोदी से चुनाव टालने की अपील की। कोर्ट ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि ”कोरोना कि तीसरी लहर की आशंका है, क्योंकि नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामले बढ़ रहे है। कोर्ट ने उन बड़े देशों का भी जिक्र किया जहां कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के कहा कि ‘जान है तो जहान है।’ इसके साथ कोर्ट ने कहा कि ‘रैलियों को समय रहते नहीं रोका गया तो परिणाम दूसरी लहर से भी बदतर होंगे।’
पीएम मोदी ने ली उच्च स्तरीय बैठक:
बता दें यूरोपीय देशों में कोरोना ने एक बार फिर कहर बरपाया है। इसके साथ ही भारत में भी इसका असर बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसको लेकर पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ कोविड महामारी की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा बैठक की। पीएम मोदी ने इस उच्च स्तरीय बैठक में महामारी की वर्तमान स्थिति के साथ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह चौकस रहें और राज्यों के साथ मिलकर काम करें।
शिवराज सरकार ने लगाया नाइट कर्फ्यू:
ओमीक्रॉन को देखते हुए एक बार फिर हालत बेहद चिंताजनक बन गए है। देश में पांच दिनों में ओमीक्रॉन के मामले दोगुने हो गए है। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। मध्य प्रदेश में कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
इसे भी पढ़े: कोलकाता नगर निगम में चला दीदी का जादू, भाजपा को फिर लगा तगड़ा झटका
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4