इंडिया गेट(India Gate) पर बीते 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति(Amar Jawan Jyoti) आज हमेशा के लिए बुझा दी जाएगी, इस ज्योति को केन्द्र सरकार ने शिफ्ट करने का फैसला किया है. इंडिया गेट के पास बने नेशनल वॉर मेमोरियल(National War Memorial) में ही अब अमर जवान ज्योति की लौ जलेगी. बता दें कि इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति स्मारक के ऊपर एक उल्टी बंदूक और सैनिक का हेलमेट रखा है, जिसके बगल में एक कभी न बुझने वाली लौ जलती रहती है.
दुख है कि अमर जवान ज्योति बुझा दी जाएगी- राहुल गांधी
अमर जवान ज्योति(Amar Jawan Jyoti) को शिफ्ट किए जाने के फैसले के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने लिखा है कि बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा. कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते, कोई बात नहीं. हम अपने जवानों के लिए एक बार फिर अमर जवान ज्योति जलाएंगे. हालांकि केन्द्र सरकार का कहना है कि ज्योति बुझाई नहीं जा रही बल्कि इसका विलय किया जा रहा है.
बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा।
कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं…
हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएँगे!— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 21, 2022
50 साल पुरानी परंपरा में बदलाव
बता दें कि साल 1972 से इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति(Amar Jawan Jyoti) जलाई जा रही है. 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध(India-Pakistan War) में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में यह लौ जलाई गई थी, लेकिन युद्ध के 50 साल पूरे होने पर इसे नेशनल वॉर मेमोरियल में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है. अब इस लौ का नेशनल वॉर मेमोरियल में जलने वाली लौ में विलय कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया युद्ध स्मारक का उद्घाटन, रेजांग ला के वीरों को किया नमन
साल 2019 में हुआ था राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन
गौरतलब है कि आजादी के बाद देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों की याद में बने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Modi) ने किया था. करीब 40 एकड़ में फैले इस मेमोरियल में शहीद सैनिकों के नाम अंकित हैं, जिन्हें आप आसानी से सर्च कर सकते हैं. अमर जवान ज्योति की लौ शिफ्ट होने के बाद अब नेशनल वॉर मेमोरियल(National War Memorial) पर ही शहीदों के लिए श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि समारोह आयोजित किए जाएंगे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4