गुजरात में नॉनवेज स्ट्रीट फूड स्टॉल पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिनमें अंडे, मछली, मांस के स्टॉल शामिल हैं, फिलहाल राज्य के कई शहर राजकोट, वडोदरा और भावनगर में नॉनवेज स्टॉल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा अहमदाबाद में भी AMC (Ahmedabad Municipal Corporation) द्वारा स्ट्रीट पर, मंदिर, धार्मिक स्थान, गार्डन, जैसे स्थानों के 100 मीटर के अंतराल में स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं है।
AMC कमिटी के चेयरमैन देवांग दानी ने कहा, “पब्लिक रोड पर नॉनवेज आइटम बेचने की अनुमति नहीं होगी। स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में मांस नहीं बिकेगा। इस नियम का पालन मंगलवार 16 नवंबर से किया जाएगा”।
Stalls selling non-vegetarian items will not be allowed along public roads & in the 100-meter radius of schools, colleges & religious places, Town Planning Committee of Ahmedabad Municipal Corporation has decided. The execution will start tomorrow: Committee Chairman Devang Dani pic.twitter.com/TBDrlvCPrb
— ANI (@ANI) November 15, 2021
लोग क्या खाते हैं उससे दिक्कत नहीं है: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आणंद जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि “यहां सवाल वेज या नॉनवेज का नहीं है, लोगों को पूरी स्वतंत्रता है वो जो भी खाना चाहें खा सकते हैं। लेकिन जो भी खाद्य पदार्थ बिक रहा है, वो साफ और सुरक्षित हो, साथ ही सड़कों पर इन दुकानों की वजह से ट्रैफिक को किसी तरह की दिक्कत ना हो”।
मुख्यमंत्री (Bhupendra Patel) ने कहा कि स्ट्रीट पर बिकने वाले फूड में साफ सफाई का ध्यान दिया जाए। स्ट्रीट पर खाने-पीने की चीजें बेचने से शहर में की सड़कों पर ट्रैफिक में की समस्या बढ़ती है। इस समस्या से निपटने के लिए कार्रवाई जरूरी है।
अहमदाबाद में रोजाना 18 लाख अंडों की बिक्री
बता दें, अहमदाबाद शहर में रोजाना 18 लाख अंडों की बिक्री होती है। खासकर सर्दियों की ऋतु में लोग अंडा खाना पसंद करते है, ठंड बढ़ने के साथ अंडों की बिक्री भी बढ़ती है। इसके साथ ही प्रतिदिन 200 टन चिकन की बिक्री भी होती है। इस प्रकार सर्दियों में लोगों का रोजगार बढ़ता है आर्थिक मदद मिलती है, लेकिन सरकार के इस निर्णय पर जनता विरोध भी कर रही है।
देखें यह वीडियो: PM Modi Speech on CAG Audit Diwas
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4