पहली मुलाकात को यादगार(Dating Experience) बनाने के लिए लोग क्या नहीं करते, आम तौर पर पहली डेट में लड़के-लड़कियां अकेले मुलाकात करना ही पसंद करते हैं, लेकिन अमेरिका में पहली डेट के दौरान एक युवती से मिलने एक युवक चार दोस्तों के साथ पहुंच गया, जिसे देखकर न सिर्फ युवती हैरान(Dating Experience) रह गई, बल्कि उसके आगे उसने जो किया वह बेहद दिलस्चप वाकया था.
चार दोस्तों के साथ पहली डेट पर पहुंचा युवक
दरअसल पैगी(Paige Bryan) नाम की एक युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुद ये जानकारी दी है कि कैसे पहली डेट(First Date) पर उसका प्रेमी चार दोस्तों के साथ उससे मिलने पहुंचा. जब उसने उन्हें आता देखा तो वह हैरान रह गई, उसे लगा भला पहली डेट पर ऐसा कौन करता है, लेकिन उसके प्रेमी ने सभी से उसका परिचय करवाया और उसके बाद बोरिंग डेट(Boring Date) को छोड़कर युवती ने बाहर निकलना ही उचित समझा.
Image Courtesy: Google.com
अब शुरू हुई असली कहानी
लेकिन ये रिश्ता यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि असली कहानी इसके बाद शुरू हुई. जिन चार लोगों को लेकर उसका प्रेमी पहुंचा था उनमें से एक उसे पसंद आ गया और उसके बाद उसी के साथ उसकी बातचीत शुरू हो गई. मतलब मिलने जिससे गई उसकी हरकत ने उसका प्रेमी ही बदलवा दिया. उसने बताया कि दोबारा उस लड़के से उसकी कभी मुलाकात नहीं हुई लेकिन जो भी हो दूसरे युवक के साथ उसका डेट सफल रहा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मतलब ज्यादा दोस्तों से घिरी जिंदगी और बोरियत भरी लाइफ ने इस युवती को उससे दूर कर दिया, जो पहले कभी उसे एक पार्टी में पसंद आया था. इस ख़बर के वायरल(Viral) होने के बाद लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं, जब भी कोई ऐसी बात सामने आती है तो आप जानते ही हैं लोगों के अलग-अलग जवाब होते हैं.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: पति ने सुहागरात पर रखी ऐसी शर्त की तलाक तक पहुंच गई बात, पढ़ें अनोखी शर्त की दर्दनाक दास्तां
कुछ लोग इसे ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध करवाने वाली बात बता रहे हैं तो कुछ उसे लड़के की मासूमियत करार दिया है, हालांकि ये मासूमियत कभी आप मत कर बैठना, वरना ऐसा ही हाल न हो जाए.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4