Amit Shah in Aligarh: यूपी के चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीति गरमा रही है। यूपी में सत्ता वापसी के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस समय माहौल भी भाजपा के पक्ष में दिखाई पड़ रहा है। लेकिन इसके बावजूद भाजपा नेताओं ने यूपी में पूरा दमखम लगा रखा है। गुरूवार को यूपी के अलीगढ़ में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित (Amit Shah in Aligarh) किया। इससे पहले गृहमंत्री शाह ने मुरादाबाद में भी जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान शाह ने सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा।
विकास बबुआ के बस की बात नहीं है और बुआ जी तो अभी तक ठंड के कारण बाहर ही नहीं निकल पाई हैं।
अरे बहनजी चुनाव के मैदान में आ जाइए बाद में मत कहना प्रचार नहीं करने दिया…
ये बुआ, बबुआ और बहन तीनों मिलकर एकसाथ भी आ जाएं तो भी भाजपा कार्यकर्ताओं से नहीं जीत सकते हैं। pic.twitter.com/CmFSR5Fq9X
— Amit Shah (@AmitShah) December 30, 2021
बुआ, बबुआ और बहन तीनों साथ आ जाएं: अमित शाह
इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि ”विकास बबुआ के बस की बात नहीं है और बुआ जी तो अभी तक ठंड के कारण बाहर ही नहीं निकल पाई हैं। अरे बहनजी चुनाव के मैदान में आ जाइए बाद में मत कहना प्रचार नहीं करने दिया। ये बुआ, बबुआ और बहन तीनों मिलकर एकसाथ भी आ जाएं तो भी भाजपा कार्यकर्ताओं से नहीं जीत सकते हैं। इसके साथ शाह ने कहा कि ‘सपा-बसपा ने जनता को लूटकर अपनी तिजोरियां भरीं तो भाजपा ने बिना किसी बिचौलिए के गरीबों, किसानों, बुजुर्गों व महिलाओं का हक सीधा उनके बैंक खाते में भेजा।’
अखिलेश सरकार में 700 दंगे हुए थे: शाह
इसके साथ ही अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, अखिलेश सरकार में 700 दंगे हुए थे और राज्य में योगी सरकार के दौरान आज दंगाई, यहाँ आंख उठाने की हिम्मत भी नहीं सकते हैं। वहीं अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘निजाम’ का मतलब वैसे शासन होता है। लेकिन इन अखिलेश यादव के लिए इसका मतलब कुछ और है।
समाजवादी पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश के हर जिलें में बाहुबलियों का बोलबाला था।
आज योगी जी के नेतृत्व में यूपी में कोई बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता सिर्फ बजरंगबली दिखाई पड़ते हैं… pic.twitter.com/W3QMhuECdr
— Amit Shah (@AmitShah) December 30, 2021
यूपी में अब बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता सिर्फ बजरंगबली दिखाई पड़ते हैं: अमित शाह
शाह ने इस दौरान कहा कि ”समाजवादी पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश के हर जिलें में बाहुबलियों का बोलबाला था। आज योगी जी के नेतृत्व में यूपी में कोई बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता सिर्फ बजरंगबली दिखाई पड़ते हैं। बता दें अमित शाह ने अलीगढ़ के बाद उन्नाव जिले में भी शाम को एक बड़ी रैली को संबोधित किया हैं। उनके साथ राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़े: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे या नहीं? चुनाव आयोग जनवरी में लेगा फैसला
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4