Amit Shah in Jaisalmer: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से दो दिन के राजस्थान दौरे पर है। राजस्थान दौरे के पहले दिन गृह मंत्री अमित शाह ने सरहदी जिले जैसलमेर में सीमा पर जवानों का हौसला बढ़ाया। अमित शाह ने अपने दौरे की पहली रात ‘रोहिताश’ बॉर्डर पर बिताई। वहां उन्होंने जवानों के साथ भोजन भी किया। इससे पहले दोपहर को सबसे पहले देश के गृह मंत्री ने बॉर्डर पर स्थित माता तनोट राय के मंदिर (Amit Shah in Jaisalmer) जाकर दर्शन करके पूजा-अर्चना भी की। इस मौके पर अमित शाह कहा कि ‘रोहिताश चौकी पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान बीएसएफ और सेना के जवानों के गौरव और बहादुरी की गवाह है।’
जैसलमेर की रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) पर जाकर @BSF_India के बहादुर जवानों से भेंट की व विभिन्न गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
इस रेगिस्तानी क्षेत्र की भीषण गर्मी और कड़कती सर्दी में भी देश की सेवा व सुरक्षा के प्रति आपका समर्पण हर देशवासी को प्रेरित करता है। pic.twitter.com/urmMVey2C8
— Amit Shah (@AmitShah) December 4, 2021
सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा:
बता दें शनिवार को दोपहर में ही गृहमंत्री अमित शाह जैसलमेर पहुंच गए थे। अमित शाह ने बॉर्डर पर तारबंदी और शिफ्टिंग सेंडयूज की जानकारी ली। सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने रोहितास चौकी पर बने गेस्ट हाउस में जवानों के साथ रात्रि विश्राम किया। गृहमंत्री शाह का रविवार सुबह BSF के राइजिंग डे परेड़ में शामिल होने का कार्यक्रम है। इसके बाद उनका दोपहर को जयपुर जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
जैसलमेर के रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट पर आयोजित सैनिक सम्मेलन में @BSF_India के जवानों को संबोधित कर रहा हूँ। https://t.co/RQODXoOZvm
— Amit Shah (@AmitShah) December 4, 2021
आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना के बारे में दी जानकारी:
राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ‘रोहिताश’ चौकी पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि ‘‘सरकार उन सैनिकों के कल्याण के लिए सब कुछ करेगी जो मातृभूमि की रक्षा में अपने जीवन के सुनहरे दिन बिताते हैं। इसके साथ उन्होंने ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना के बारें में भी जवानों को जानकारी दी। अमित शाह ने कहा कि आप केवल एक कार्ड स्वाइप करके अपने परिवारों के लिए सभी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह नयी योजना बीएसएफ जैसे बलों पर प्रशासनिक बोझ को कम करेगी, पहले के विपरीत जब उन्हें कई स्वास्थ्य बिलों का भुगतान करना पड़ता था।
ये भी पढ़ें: तनोट राय माता के चमत्कार के आगे झुक गई थी पाकिस्तानी सेना, बम के गोलों को कर दिया था बेअसर
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4