Amit Shah in Lucknow: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लखनऊ में बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के साथ 300 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा। बता दें गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Lucknow) ने लखनऊ में निषाद समाज की ‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ रैली में शामिल हुए।
भाजपा और निषाद पार्टी को आशीर्वाद देने के लिए लखनऊ की जनसभा में आए इस विशाल जनसमूह का जोश व उत्साह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा-एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। #निषाद_समाज_भाजपा_के_साथ pic.twitter.com/dLM8Mfpsda
— Amit Shah (@AmitShah) December 17, 2021
मोदी जी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाकर आस्था का सम्मान बढ़ाया:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा में कहा कि ”सपा, बसपा ने यूपी में सालों तक शासन किया लेकिन कभी किसी गरीब के घर गैस नहीं पहुंची, शौचालय नहीं बना, हर गरीब को कभी घर नहीं दिया। अगर किसी ने ये सब किया तो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया। इसके साथ गृह मंत्री शाह ने आगे कहा ”काशी विश्व का सबसे पुराना नगर है, काशी जब से है महादेव भी वहां हैं, लेकिन काशी धाम में अव्यवस्थाओं का अम्बार था। लेकिन मोदी जी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाकर आस्था का सम्मान बढ़ाया है।
सहकारिता मंत्रालय की मांग 70 साल से थी: गृह मंत्री शाह
सहकारिता आंदोलन चंद मुठ्ठीभर लोगों के हाथों की कठपुतली बन गया था। सत्ता में बैठे हुए लोग किसानों, मजदूरों और महिलाओं का शोषण करते थे, जब हमारी सरकार बनी तो हमने राज्य सरकार से जुड़ी संस्थाओं को जोड़ा तो सहकारिता विभाग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 70 साल से जो मांग थी कि सहकारिता मंत्रालय बने उसे मोदी जी ने पूरा कर दिया। बहुत सालों से देश भर में यह मांग हो रही थी कि को-ऑपरेटिव केंद्र बिंदु में आए जिससे गरीब, पिछड़ों को योजनाओं का लाभ मिल सके। आज वह सपना पूरा हो गया।
मैं आश्वस्त करता हूं कि…
उत्तर प्रदेश में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। किसी का शोषण नहीं होगा।
लेकिन माफियाओं और पेशेवर अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलता रहेगा। pic.twitter.com/McUNTy4eAe
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 17, 2021
विरोधी देशों को मुंहताड़ जवाब दिया: सीएम योगी
इस सभा में सीएम योगी ने भी कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”कौन ऐसा भारतीय होगा जो भारत की सुरक्षा के प्रति जागरूक नहीं होगा। कांग्रेस, बसपा, सपा ने कभी देश की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया। पहली बार देखने को मिला जब प्रधानमंत्री जी ने देश की बागडोर संभाली तो विरोधी देशों को मुंहताड़ जवाब देने का काम किया।
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले चाचा-भतीजे के गिले-शिकवे हुए दूर, अखिलेश के साथ हुए चाचा शिवपाल
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App