Amit Shah in Rajasthan: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार से दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर है। राजस्थान दौरे के पहले दिन गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Rajasthan) जैसलमेर पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह शनिवार दोपहर 3:30 बजे तनोट माता मंदिर पहुंच के दर्शन और पूजा अर्चना की। उनके साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद है। यहां बीएसएफ की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान अमित शाह सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर बीएसएफ स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अपने दो दिवसीय प्रवास पर वीरभूमि राजस्थान में रहूँगा। जिसमें आज जैसलमेर में BSF के बॉर्डर आउट पोस्ट पर बहादुर जवानों से भेंट करूँगा।
और अगले दिन BSF के रेजिंग डे कार्यक्रम को संबोधित करूँगा, साथ ही जयपुर में @BJP4Rajasthan के विभिन्न कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं से संवाद करूँगा। https://t.co/OgOgEfvS16
— Amit Shah (@AmitShah) December 4, 2021
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी:
बता दें गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते राजस्थान दौरे की जानकारी साझा की। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने दो दिवसीय प्रवास पर वीरभूमि राजस्थान में रहूँगा। जिसमें आज जैसलमेर में BSF के बॉर्डर आउट पोस्ट पर बहादुर जवानों से भेंट करूँगा। और अगले दिन BSF के रेजिंग डे कार्यक्रम को संबोधित करूँगा, साथ ही जयपुर में राजस्थान भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं से संवाद करूँगा।
गजेंद्र सिंह शेखावत भी रहे साथ मौजूद:
बता दें अमित शाह का राजस्थान दौरा प्रदेश भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पिछले कुछ समय से राजस्थान भाजपा में दो गुट नज़र आ रहे है। ऐसे में पार्टी पिछले कुछ उपचुनाव में बुरी तरह हार का सामना कर चुकी है। ऐसे में भाजपा अमित शाह के साथ इस दौरे पर गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहेंगे। गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की राजनीति में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते है। अब देखने वाली बात है कि क्या आगामी चुनाव में भाजपा उनको सीएम चेहरा बनाती है?
ये भी पढ़ें: तनोट राय माता के चमत्कार के आगे झुक गई थी पाकिस्तानी सेना, बम के गोलों को कर दिया था बेअसर
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4