Amit Shah Visit Rajasthan: राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस की गहलोत सरकार ने मंत्रीमंडल का विस्तार कर दिया है. कांग्रेस में गुटबाजी और विवाद के बाद दिल्ली में राजस्थान मंत्रीमंडल विस्तार की रूपरेखा तैयार की गई. जिसके बाद अशोक गहलोत ने सचिन पायलट खेमे के बागी विधायकों को कैबिनेट में अहम जगह दी. राजस्थान कांग्रेस में मंत्रीमंडल विस्तार के बाद अब बीजेपी में हलचल काफी तेज हो गई है. राजस्थान बीजेपी में भी गुटबाजी की खबरें लगातार सुर्खियां बटौरती रहती हैं.
वसुंधरा राजे और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बीच तकरार की खबरें भी सामने आती रहती हैं. इस बीच एक बार फिर बीजेपी राजस्थान में पार्टी को मजबूती देने के लिए एक नई रणनीति पर काम कर रही है. इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह खुद दिसंबर के पहले हफ्ते में राजस्थान के दौरे पर जाने का प्लान बना रहें हैं.
सूत्रों की मानें तो पांच दिसंबर को अमित शाह राजस्थान (Amit Shah Visit Rajasthan) के दौरे पर जाने वाले हैं. अमित शाह के लिए कार्यक्रम में बीजेपी की ओर से जयपुर में आयोजित कराया जा रहा है. प्रदेश की बीजेपी लंबे समय से अमित शाह का समय मांग रही थी. पहले उम्मीद की जा रही थी अमित शाह का ये दौरा नवंबर में होने जा रहा है. लेकिन उस समय शाह का समय तय नहीं हो पाया. जिस वजह से अमित शाह के कार्यक्रम को आगे के लिए टाल दिया गया. लेकिन अब खबरों की मानें तो अमित शाह अगले साल की शुरुआत में राजस्थान के दौरे पर जाने वाले हैं. अब शाह का आना लगभत तय माना जा रहा है.
पार्टी सूत्रों की मानें तो अगले महीने राजस्थान में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक करने जा रही है. बीजेपी की यह बैठक राजस्थान के जयपुर में होने जा रही है. साथ ही पांच दिसंबर को बीजेपी एक जनप्रतिनिधि सम्मेलन भी करेगी. इस सम्मेलन में बीजेपी के कई दिग्गज नेता, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद, जिला पार्षद, प्रधान, जिला प्रमुख, विधायक, सासंद, एंव जनप्रतिनिधियों को बुलाने की तैयारी की जा रही है.
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसी सम्मेलन को संबोधित करने के लिए जयपुर जाएंगे. बताया जा रहा है कि शाह का आधिकारिक कार्यक्रम अभी बीजेपी की ओर से साफ नहीं किया गया है. लेकिन खबरों की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के पास अमित शाह के दौरे की सूचना पहुंच चुकी है.बीजेपी की ओर से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को कई मायनों में खास माना जा रहा है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4