उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी पूरी ताकत से तैयारियों में जुटी हुई है. पार्टी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पार्टी का उच्च स्तर से लेकर निचले स्तर तक का हर नेता चुनावों की तैयारियों में जुटा हुआ है. अब इसी कड़ी में अमित शाह (Amit Shah) 2 दिसंबर को राज्य के सहारनपुर में में बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे.
2 दिसंबर को सहारनपुर में रैली करेंगे अमित शाह
इस दौरान शाह बूथ अध्यक्षों की बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ब्रज और पश्चिम बूथ अध्यक्षों की बैठक की जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह को दी थी. ऐसे में ये पहली रैली गृहमंत्री सहारनपुर में करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गोरखपुर और कानपुर में बीजेपी की दो रैलियों को संबोधित कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: संसद में बोले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया- अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट का भारत में कोई केस नहीं
पार्टी की इस बैठक में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, डॉक्टर दिनेश शर्मा और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे. इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर छह यात्राएं लेकर यूपी की जनता के बीच जाएगी.
भारतीय जनता पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर 6 यात्राएं लेकर यूपी की जनता के बीच जाएगी।
कार्यकर्ताओं के दम पर और जनता के आशीर्वाद से भाजपा 300+ सीटों के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है.. भारत माता की जय!
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) November 30, 2021
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर और जनता के आशीर्वाद से बीजेपी 300 प्लस सीटों के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4