Amitabh Bachchan Biography: सदी के महानायक और बॉलीवुड में बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Biography) का आज 79 वां जन्मदिन है। अमिताभ बच्चन का फ़िल्मी करियर काफी लंबा हो गया है। करीब 80 साल की उम्र में अमिताभ फिल्म, टीवी शो और विज्ञापन की शूटिंग में व्यस्त रहते है। अपनी दमदार आवाज़ और अभिनय के दम पर बॉलीवुड के महानायक कहे जाते है। अमिताभ ने ‘सात हिन्दुस्तानी’ फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। अपने जीवन में अमिताभ को भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा था। चलिए जानते है उनके जीवन से जुड़े कुछ अनजाने पहलू…
1973 में ‘जंजीर’ फिल्म से चमक उठा नसीब:
शुरूआती दिनों में अमिताभ बच्चन को भी काफी संघर्ष करना पड़ा था। 1969 में ‘सात हिंदुस्तानी’ में इस कलाकार को दुनिया में पहचान मिली थी। लेकिन इसके बाद अमिताभ बच्चन की अगली आठ फ़िल्में फ्लॉप हुई, जिसके बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 1973 में उनकी फिल्म ‘जंजीर’ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उस दिन के बाद बिग बी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक करीब 200 से ज्यादा बॉलीवुड मूवी में मुख्य किरदार निभाया। इनकी फिल्म शोले और खुदा गवाह आज भी लोगों की पहली पसंद है।
‘कुली’ फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी गंभीर चोट:
अमिताभ अपने अभिनय में जान झोंक देते थे। पहले शूटिंग में संसाधनों का अभाव रहता था। ऐसे में अभिनेता या अभिनेत्री को शूटिंग के दौरान चोट लगने की आशंका ज्यादा रहती थी। 1982 में अमिताभ को कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी गई। एक एक्शन के चक्कर में वहां पड़ी एक मेज का कोना उनकी आंतों में लग गया जिसकी वजह से उनका काफी खून बह गया। लेकिन लोगों की दुआओं की वजह से वे ठीक हो गए।
फ्रांस की सरकार ने भी किया सम्मानित:
शायद ही कोई शख्स होगा जो अमिताभ बच्चन को नहीं जानता होगा। अपने फ़िल्मी करियर से लेकर सामाजिक कार्यों में बिग बी हमेशा आगे रहे है। अमिताभ अभी तक अनगिनत पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं। सदी के महानायक को फिल्म क्षेत्र के सबसे बड़े अवॉर्ड दादा साहेब फाल्के से लेकर पद्मश्री और पद्मभूषण तक का सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है। इन्होने 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 16 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया है। मनोरंजन के क्षेत्र में अमिताभ बच्चन के योगदान को देखते हुए फ्रांस की सरकार ने भी उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित भी किया था।
यहाँ पढ़ें: अपनी दिलकश अदा और खूबसूरती के लिए मशहूर रही अभिनेत्री रेखा, जानिए उनसे जुड़ी ये खास बातें..
अमिताभ बच्चन की प्रमुख फ़िल्में:
वैसे तो अमिताभ बच्चन ने 200 से ज्यादा यादगार फिल्मों में काम किया है। उसमें से उनकी प्रमुख फिल्मों का चयन करना बेहद मुश्किल कार्य है। आइए नजर डाले उनकी श्रेष्ठ फिल्मों पर…अमिताभ ने आनंद, जंजीर, शोले, कभी-कभी, अमर अकबर एंथोनी, त्रिशूल, डॉन, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली, मुकद्दर का सिकंदर, अभिमान, सौदागर, चुपके चुपके, दीवार, मि. नटवरलाल, लावारिस, सिलसिला, कालिया, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, ब्लैक, वक्त, सरकार राज, चीनी कम, भूतनाथ, पा, सत्याग्रह, चेहरे समेत कई शानदार फिल्मों बॉलीवुड को दी है।
यहाँ पढ़ें: अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में टक्कर देने वाले एकमात्र अभिनेता थे विनोद खन्ना
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4