बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं. इन दिनों अमिताभ अपने काम को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं. दरअसल जल्द ही अमिताभ बच्चन की फिल्म चेहरे (Chehre) रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है. अब बिग बी ने अपनी दमदार आवाज में फिल्म चेहरे का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है.
आपको बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. जिसका ऐलान कुछ समय पहले ही किया गया है. फिल्म के टाइटल ट्रैक को लेकर अमिताभ ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है. इसके कैप्शन में अमिताभ ने लिखा फिल्म चेहरे का टाइटल ट्रैक. जब शब्द बोलते हैं. चेहरे का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: ‘धाकड़’ अंदाज दिखाने के बाद कंगना ने शुरु की तेजस की शूटिंग, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
मर्डर की गुत्थी सुलझाते नजर आएंगे अमिताभ
बिग बी ने आगे लिखा कि 27 अगस्त को सिनेमाघरों में देखिए फिल्म चेहरे. आपको बता दें कि बिग के शेयर किए इस पोस्ट के वीडियो में वो बहुत ही दमदार आवाज में रहस्मय घटनाओं के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अगर बात करें इस फिल्म की तो ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होने वाली है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म चेहरे में मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा क्रिस्टल डिसूजा, रिया चक्रवर्ती, रघुबीर यादव, सिद्धांत कपूर, अन्नू कपूर लीड रोल नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर पहले से ही फैंस के बीच काफी क्रेज बना हुआ है.
ट्रेलर को मिला था भरपूर प्यार
फिल्म का प्रोडक्शन आनंद पंडित कर रहे हैं तो वहीं फिल्म के डायरेक्टर रुमी जाफरी हैं. फिल्म के ट्रेलर को भी फैंस से खूब प्यार मिला है. ऐसे में अब ये देखना होगा कि अमिताभ की इस फिल्म को दर्शकों से कितना प्यार मिलेगा और फिल्म कितनी कमाई कर पाती है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4