Amitabh Bachchan Property: भारतीय सिनेमा में बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन ने मुंबई के जुहू स्थित अपने जलसा घर के बगल वाली प्रॉपर्टी (Amitabh Bachchan Property) को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को किराए पर दे दिया है। मतलब देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई अब बिग बी की किराएदार बन चुकी है। उन्होंने इस प्रॉपर्टी को 15 साल के लिए लीज पर दिया है। अमिताभ बच्चन ने प्रॉपर्टी को हर महीने 18.90 लाख रुपये किराए पर दी है।
किराए से कमाएंगे करोड़ों रुपए:
आपको बता दें अमिताभ बच्चन की जुहू स्थित यह प्रॉपर्टी बहुत भारी भरकम किराए पर दी गई है। इस प्रॉपर्टी का 1 महीने का किराया 18 लाख रुपये से भी अधिक है। यानी कुल मिलाकर 1 साल में अमिताभ बच्चन इस प्रॉपर्टी से करोड़ों की कमाई करने वाले हैं। वहीं हर 5 साल के बाद इस प्रॉपर्टी का किराया 25 फ़ीसदी की दर से बढ़ाया जाएगा। आपको बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस प्रॉपर्टी को रेंट पर लेते हुए 1 साल का किराया पहले ही भुगतान कर दिया है। 1 साल का किराया 2.26 करोड़ है।
क्या है इस प्रॉपर्टी में खास:
अब इस बिल्डिंग में ऐसा कुछ तो ख़ास होगा जो लाखों रुपये महीनें के खर्च करके बैंक ने इसको किराए पर लिया है। अमिताभ बच्चन की यह प्रॉपर्टी ग्राउंड फ्लोर पर है जिसका एरिया 3150 स्क्वैयर फीट है।
SBI बैंक से पहले यह जगह सिटी बैंक ने लीज पर ले रखी थी। अब इस पर SBI बैंक का अधिकार होगा जब तक लीज पर ले रखी है।
बच्चन परिवार के पास देश-विदेश में कई प्रॉपर्टी:
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चन परिवार के पास मुंबई में कुल 11 बंगले हैं जिनकी कीमत करीब 600 से 700 करोड़ है। प्रतीक्षा, जलसा, जनक, वत्स बंगला के अलावा देश- विदेश में भी बच्चन परिवार के पास कई संपत्ति है। बिग बी अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ जलसा नामक बंगले में रहते हैं। जलसा बंगले के पीछे ही एक और बंगला है जिसका नाम जनक है जहां पर अमिताभ बच्चन के दफ्तर का काम संभाला जाता है।
ये भी पढ़ें: आर्यन खान की गिरफ्तारी से बिगड़ी शाहरुख की हालत, बॉलीवुड न्यूज़ लेकर हाजिर है खबरी-आंटी
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4