जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तानी सीमा पर नियंत्रण रेखा (LOC) के पास पेट्रोलिंग कर रहे सेना के दो जवान शहीद हो गए. यह घटना शनिवार को सामने आई जहां एक आर्मी ऑफिसर और एक जवान पेट्रोलिंग करते वक्त शहीद हो गए.
ARMY के दो जवान शहीद, एक घायल
GOC, White Knight Corps and all ranks salute bravehearts Lt Rishi Kumar and Sep Manjit Singh, who made the supreme sacrifice in line of duty along the Line of Control in Naushera sector today and offer deep condolences to their families: White Knight Corps pic.twitter.com/NaFJRg25Pq
— ANI (@ANI) October 30, 2021
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम नौशेरा (Naushera) सेक्टर में धमाका हुआ था. इस घटना में तीन जवान घायल हो गए जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेना ने एक बयान में कहा कि एक लेफ्टिनेंट और एक जवान शहीद हो गए और एक की हालत गंभीर है. फिलहाल इस घटना की जांच चल रही है, लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि LOC पर आतंकियों की घुसपैठ को रोकने के लिए लैंडमाइन आर्मी ने बिछाई थी या किसी अन्य आतंकी संगठन ने सेना के पेट्रोलिंग दल को निशाना बनाया है.
शहीदों में लेफ्टिनेंट ऋषि और मंजीत शामिल थे
जानकारी के अनुसार लैंडमाइन ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों में लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और कांस्टेबल मनजीत सिंह भी शामिल थे. आपको बता दें कि ऋषि कुमार बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं, जबकि मंजीत पंजाब के भटिंडा जिले के सिरवेवाला गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: देश के पहले मानव युक्त समुद्र मिशन ‘समुद्रयान’ का शुभारंभ, दुनिया के कुछ ही देशों के पास है ऐसी क्षमता
शहीद सेना के जवानों के क्षेत्र में शोक का माहौल
लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार की शहादत की खबर मिलते ही बेगूसराय में मातम का माहौल छा गया. परिवार में ऋषि, अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था. शहीद जवान का परिवार 29 नवंबर को बहन की शादी के लिए की तैयारीयां कर रहा था. जवान 22 नवंबर को बहन की शादी के लिए घर भी आना वाला था.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4