स्मोकिंग करना स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है यह हम सभी जानते है लेकिन फिर भी नौजवान, बड़े और बूढ़े सभी इस गलत आदत के शिकार हो जाते है। धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है यह लाइन दिन में कई बार लिखा हुआ, वीडियो के जरिए दिख जाता है। लेकिन एक ऐसी खबर सामने आई है कि आप चौंक जाएंगे वैसे तो नौजवान स्मोक करते दिख जाते है कई बार, लेकिन क्या आपने 2 साल के बच्चे को कभी स्मोक करते हुए देखा है क्या?
ardi, google image
2 साल काआर्डी एक दिन में 40 सिगरेट पीता है
इंडोनेशिया में एक छोटे लड़के का वीडियो काफी समय से वायरल हो रहा है जिसमें 2 साल का बच्चा एक दिन में 40 सिगरेट पीता है, काफी आश्चर्य में डाल देता है। यह छोटा बच्चा सिगरेट पीने में इतना माहिर है कि उसे सिगरेट पीते हुए ऐसा लगता है मानो ट्रेनिंग दी गई हो। बड़ों की तरह वह स्मोक करता है। इस बच्चे का नाम आर्डी रिजल (Ardi Rizal) है, इंडोनेशिया के सुमात्रा में रहते इस बच्चे को सिगरेट की लत ऐसी लगी है कि जिस उम्र में बच्चे खेलते, खाते, कूदते-मस्ती करते है इस उम्र में यह बच्चा सिगरेट को ही अपना खेल समझ बैठा, बिना सिगरेट पिए आर्डी का दिन पूरा नहीं होता है।
Indonesia, google image
पैरेंट्स को मजाक पड़ गया भारी
(ardi rizal) खबर के मुताबिक बच्चे को यह गंदी लत उसके माता-पिता की लापरवाही की वजह से लगी थी, क्योंकि जब वह 18 महीने का था उसके पिता ने मस्ती-मजक में उसे सिगरेट हाथ में पकड़ा दी। मस्ती मस्ती में उसे कई बार सिगरेट देने लगे और नतीजा यह हुआ कि आर्डी को सिगरेट की लत लग गई। आर्डी का वीडियो पूरे विश्व में वायरल हो गया। नतीजा यह हुआ कि इंडोनेशिया की सरकार ने बच्चे को सुधारने का निश्चय कर लिया। कुछ सालों बात पता चला कि आर्डी ने सिगरेट छोड़ी तो खिलौने (Child Smoking Habit) की जिद करने लगा। खिलौने न देने पर वह अपना सिर पटकने लगता और खुद को चोट पहुंचाता था बच्चे की मां उसकी जिद को काबू में करने के लिए उसे सिगरेट पकड़ा देती।
यहां पढ़ें: Mystery of Aliens: अब एलियंस से सीधा कर पाएंगे संपर्क, क्योंकि नासा ने खोज निकाला यह आसान तरीका!
ardi’s parents, google image
5 साल की उम्र में बच्चे का वजन 22 किलो हो गया था, इस आदत को छोड़ने में टाइम लगा और पूरी तरह से आदत छोड़ी तो उसका सिर भारी रहने लगा ज्यादा परेशान हो गया। उसकी भूख बढ़ने लगी। आर्डी की उम्र के मुकाबले उसका वजन बढ़ने लगा। लेकिन अब आर्डी एकदम ठीक है और (ardi rizal) सिगरेट छोड़ने के बाद से उसकी तबीयत और शरीर स्वस्थ रहने लगा है।
देखें यह वीडियो: Salman Khan Childhood Incident
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4