Arvind Kejriwal in Goa: अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसके लिए कांग्रेस-भाजपा को सभी राज्यों में कड़ी टक्कर देने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे है। आम आदमी पार्टी इस बार पांचों राज्यों में चुनाव लड़ने का मानस बना चुकी है। इस दौरान सीएम केजरीवाल गोवा पहुंचे और उन्होंने यहां एक और बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि गोवा में सरकार (Arvind Kejriwal in Goa) बनी तो हर गांव के अंदर एक क्लिनिक खोलेंगे।
Major announcement by CM @ArvindKejriwal‼️
▪️"Once AAP forms govt in Goa, we will give land rights to Budruk-Karmali villagers within 6 months"
▪️"When MLAs can get land rights, why can't the Aam Aadmi?"#AKinGoa pic.twitter.com/RSO02DhbG4
— AAP (@AamAadmiParty) November 8, 2021
हर गांव के अंदर एक क्लीनिक खोलेंगे: सीएम केजरीवाल
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में करके दिखाया, अब गोवा के अंदर भी हर गांव के अंदर एक-एक स्कूल खुलवाएंगे। दिल्ली में हमने मोहल्ला क्लीनिक खोला है, गोवा के अंदर भी हर गांव के अंदर एक क्लीनिक खोलेंगे। गोवा के अंदर हमारी सरकार बनेगी तो हम बिजली फ्री देंगे। केजरीवाल ने कहा कि हम रोजगार देंगे, रोजगार देने में समय लगेगा लेकिन जब तक रोज़गार नहीं देते तब तक बेरोजगारी भत्ता देंगे, हर महीने 3000 रुपये देंगे। इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर राजधानी दिल्ली की तरह गोवा के लोगों को तीर्थस्थान की तीर्थयात्रा हम कराएंगे।
गोवा में सरकार बनी तो बिजली फ्री:
गौरतलब है आम आदमी पार्टी इस बार गोवा में भी चुनाव लड़ने जा रही है। गोवा के अलावा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव 2022 में लड़ने का एलान कर चुकी है। अभी आप पार्टी की दिल्ली में सरकार है। आने वाले चुनावों में पार्टी दिल्ली से बाहर अपना वर्चस्व कायम करने में लगी है। इसके लिए पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल खुद लगातार पंजाब, यूपी, उत्तराखंड और गोवा के दौरे कर रहे है। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की तर्ज पर गोवा में भी लोगों से फ्री बिजली का वादा किया है। अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि यहां की जनता को केजरीवाल का ये वादा कितना पसंद आता है।
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4