Arvind Kejriwal In Ludhiana: पंजाब में अगले होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस के लिए इस बार चुनौती बड़ी रहने वाली है। जहां एक तरफ पंजाब के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी बना ली है। और उनका भाजपा के साथ गठबंधन तय माना जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस को अमरिंदर सिंह से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। वहीं दूसरी एक के बाद एक बड़े ऐलान करके आप पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने सभी विपक्षी दलों की नींद उड़ा दी है। सोमवार को पंजाब में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की बड़ी चुनावी सभा भी हुई थी। उसके बाद उन्होंने लुधियाना (Arvind Kejriwal In Ludhiana) में ऑटो की सवारी की और ऑटो ड्राइवर के घर जाकर खाना खाया।
Punjab के एक Auto Driver के Invitation पर CM @ArvindKejriwal जी उसी की ऑटो में बैठ कर उनके घर खाना खाने पहुँचे! pic.twitter.com/XDcaquwj5s
— AAP (@AamAadmiParty) November 22, 2021
ऑटो ड्राइवर के घर खाया खाना:
दिल्ली के सीएम केजरीवाल की चुनावी रणनीति किसी से छुपी नहीं है। जिस तरह उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस-भाजपा का सफाया करते हुए अपनी सरकार बनाई थी, उससे राजनीति के बड़े-बड़े जानकार भी हैरान रह गए थे। अब केजरीवाल की नज़र पंजाब चुनाव पर टिकी है। लुधियाना के पंजाबी भवन में अरविंद केजरीवाल ने टैक्सी और ऑटो वालों के साथ मीटिंग की। उनको विश्वास दिलाया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो उनको किसी तरह की परेशानी नहीं आने देंगे। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना में ऑटो की सवारी की और ऑटो ड्राइवर के घर जाकर खाना खाया।
केजरीवाल के साथ मौजूद रहे भगवंत मान:
केजरीवाल की आप पार्टी इस बार पंजाब में बड़ा उलटफेर कर सकती है। दिल्ली के बाद आप पार्टी का वर्चस्व कहीं है तो वो पंजाब ही है। पिछले बार भी पंजाब में कई सीटों पर आप पार्टी ने जीत दर्ज की थी। इस बार अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए खुद पार्टी के संयोजक केजरीवाल लगे हुए है। लुधियाना की अलग-अलग ऑटो व टैक्सी यूनियनों के पदाधिकारियों, सदस्यों व ड्राइवरों को बुलाया गया था। मीटिंग में सैकड़ों ऑटो और टैक्सी वाले पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ भगवंत मान और हरपाल चीमा भी मौजूद थे।
मोगा रैली में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान:
केजरीवाल अपने बड़े-बड़े ऐलान एक लिए भी जाने जाते है। मुफ्त बिजली का उनका चुनावी वादा हर भाषण में सुनने को मिलता है। सोमवार को उन्होंने पंजाब के मोगा में केजरीवाल ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ”पंजाब में हमारी सरकार बनी तो हर महिला एक हजार रुपये प्रति माह देंगे। केजरीवाल ने कहा अगर एक परिवार में सास, बहू और बेटी है तो तीनों के अकाउंट में हजार-हजार रुपए आएंगे।”
ये भी पढ़ें: पंजाब के सीएम चन्नी पर केजरीवाल का तंज, कहा- आजकल पंजाब में नकली केजरीवाल घूम रहा है
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4