Aryan Khan Arrested by NCB: पिछले वर्ष अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद व्हाट्सएप चैट से ड्रग डीलर्स की बात सामने आने से बॉलीवुड की दुनिया के कई सितारों के घर पर NCB ने छापेमारी की। जिसमें एक-एक करके कई सितारों का ड्रग और ड्रग डीलर्स से भी कनेक्शन भी सामने आया था। शायद उस मामले को अभी लोग भूले भी नहीं होंगे। अब बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे (Aryan Khan Arrested by NCB) का नाम भी सुर्ख़ियों में है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में एक शिप में चल रही ड्रग्स पार्टी पर छापेमारी की। इस छापेमारी में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा गया है। वहीं, शाहरूख खान के बेटे से भी एनसीबी की टीम ने पहले काफी देर पूछताछ करके उनको गिरफ्तार कर लिया है।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान गिरफ्तार:
दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई तट पर कॉर्डेलिया क्रूज पर ड्रग्स का सेवन करते हुए लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें आर्यन खान भी शामिल है। और फिलहाल एनसीबी की टीम उनसे पूछताछ कर रही हैं। कॉर्डेलिया क्रूज शनिवार को मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था। एनसीबी की टीम को क्रूज से कई तरह के ड्रग्स बरामद किए। शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे बड़े बेटे आर्यन खान से एनसीबी ड्रग डीलिंग को लेकर पूछताछ की। लंबी पूछताछ के बाद आर्यन खान को NCB ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ 3 लोगों को और गिरफ्तार किया गया है।
NCB की पूछताछ में आर्यन ने खुद को बताया पार्टी का गेस्ट:
गौरतलब है कि शनिवार को NCB ने छापेमारी करके इस बड़े हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है। बीच समंदर में मारे गए एनसीबी के छापे से तहलका मच गया है। एनसीबी का ये अबतक का पहला और बड़ा ऑपरेशन है जिसमें की गई कार्यवाई के दौरान 8 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि बाकी लोगों से पूछताछ की जा रही है। NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और इसकी जांच चल रही है, काफी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई हैं।
इस पूरे मामले पर एनसीबी प्रमुख ने कहा कि हमारी टीम निष्पक्ष तरीके से इस मामले की जांच कर रही है इस पूरी प्रक्रिया में बॉलीवुड और अमीर लोगों के संबंध सामने आए हैं हम अपना काम कानून के दायरे में रहकर करेंगे। आपको बता दें कुछ दिन पहले ही अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी ने ड्रग डीलिंग को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनसे पूछताछ की थी।
ये भी पढ़े: शिप में चल रही ड्रग्स पार्टी पर NCB का छापा, बॉलीवुड सुपरस्टार का बेटा भी था शामिल!
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4