बॉलीवुड किंग शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. शाहरुख की एक झलक के लिए उनके फैंस घंटों इंतजार करते हैं. लेकिन पिछले दो महीनों में एक्टर ने काफी बुरा वक्त देखा है. दरअसल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले में लगभग एक महीने तक जेल में बंद रहे थे.
बॉलीवुड डेब्यू की खबर
शाहरुख के बेटे आर्यन को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज पर एक ड्रग बस्ट में गिरफ्तार किया था. आर्यन (Aryan Khan) पर ड्रग्स के व्यापार में शामिल होने का आरोप लगाया गया था. हालांकि बाद में जांच हुई जिसमें कुछ भी साबित नहीं हो पाया. ऐसे में अब जब सबकुछ ठीक हो चुका है तो आर्यन खान के बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
दरअसल आर्यन के पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले बात करने की खबरें हैं. आर्यन को ड्रग्स मामले में जमानत देते वक्त कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों का पालन करने के लिए कहा था. ऐसे में इन्हीं शर्तों को मानते हुए एक्टर के बेटे ने अपना पासपोर्ट जमा करा दिया है. हालांकि ये बात और है कि इसका असर उनकी फिल्म मेकिंग पर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: इमरान हाशमी के Intimate scenes देखने के बाद उनकी पत्नी ने ग़ुस्से मे किया कुछ ऐसा, की उनका खून बहने लगा…
ऐसे में खबरें हैं कि आर्यन इन दिनों फिल्म प्रोडक्शन की बारीकियों को जानने की कोशिशों में लगे हुए हैं. बीटीएस की बेहतर समझ पाने के लिए आर्यन एक प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करेंगे. माना तो ये भी जा रहा है कि आर्यन यश राज चोपड़ा और धर्मा प्रोडक्शन दोनों में से किसी के साथ भी शामिल हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि शाहरुख खान इन दोनों प्रोडक्शन हाउस के काफी करीबी हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक खबरें तो यहां तक भी हैं कि आर्यन पठान फिल्म के किसी पहलू पर काम कर रहे हैं.
बॉलीवुड की ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4