बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. आज आर्यन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज इस खास दिन के मौके पर भी आर्यन खान को एनसीबी ऑफिस जाते समय स्पॉट किया गया. दरअसल आपको बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक आर्यन खान को हर शुक्रवार को एनसीबी ऑफिस में पेश होना होता है. ऐसे में जन्मदिन पर शुक्रवार होने की वजह से उन्हें एनसीबी ऑफिस जाना पड़ा.
एनसीबी ऑफिस जाते हुए फोटोज आईं सामने
आर्यन के एनसीबी ऑफिस जाते हुए सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज सामने आई हैं. इससे पहले मुनमुन धमेचा को भी एनसीबी ऑफिस जाते हुए देखा गया था. एनसीबी ऑफिस जाते समय आर्यन खान येलो कलर की टी-शर्ट, ब्लू जैकेट और कार्गो पैंट्स पहने देखा गया.
आर्यन खान के साथ उनके वकील भी नजर आए. आपको बता दें कि शाहरुख और गौरी के बेटे आर्यन का नाम ड्रग्स केस में सामने आया था और इसके बाद उनकी गिरफ्तारी 2 अक्टूबर को हुई थी. इसके 28 दिनों बाद आर्यन को जेल से रिहा किया गया था. हाईकोर्ट ने जमानत देते हुए आर्यन के कुछ शर्तों का पालन करने का आदेश दिया था और ऐसा ना करने पर एनसीबी आर्यन की जमानत रद्द करने की अपील कर सकती है.
ये भी पढ़ें: क्यों लगते थे ज़ैन मलिक को शाहरुख खान घमंडी ?
हर शुक्रवार को आर्यन खान को एनसीबी ऑफिस में सुबह 11से दोपहर 2 बजे के बीच पेश होना होगा. आर्यन को 1 लाख रुपए के जुर्माने पर दी गई थी. इसके अलावा आर्यन दूसरे आरोपियों से भी संपर्क नहीं कर सकते. साथ ही देश छोड़कर भी नहीं जा सकते. किसी भी तरह से सबूतों को मिटाने या उनसे छेड़छाड़ भी नहीं कर सकते.
वहीं कोर्ट ने आर्यन का पासपोर्ट भी अपने पास जमा कर लिया था और बिना इजाजत आर्यन मुंबई से भी बाहर नहीं जा सकते. इसके लिए भी उन्हें एनसीबी से परमिशन लेनी होगी. आर्यन के साथ-साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी रिहा कर दिया गया था.
बॉलीवुड की ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4