Ashes Series 2021: अक्सर बारिश के दिनों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना आम बात है। क्रिकेट मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना आपने पहले कभी ना तो देखी होगी ना सुनी होगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज (Ashes Series 2021) के दूसरे मैच के दौरान बड़ा हादसा होते-होते रह गया। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ओवल स्टेडियम के बाहर जोरदार बिजली गिरी। इसके बाद बिजली के खतरे को देखकर मैच बीच में ही खत्म करने का फैसला लेना पड़ा।
एडिलेड में खेला जा रहा है डे-नाइट टेस्ट:
बता दें एशेज सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेले जाते है। इसमें से एक टेस्ट डे-नाइट होता है। जो एडिलेड के ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन खेल समाप्ति से कुछ देर पहले अचानक स्टेडियम के बाहर तेज़ धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरती दिखाई दी। इंग्लैंड की पारी के दौरान 9वें ओवर में यह नजारा दिखाई दिया। स्टम्प कैमरे में इसकी तस्वीर भी कैद हो गई। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर अब लोग खूब शेयर कर रहे है। इसको क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी ट्वीटर पर शेयर किया है।
Play has been suspended due to bad weather ⚡️
The umpires will assess shortly #Ashes pic.twitter.com/iYk3AdNIEH
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2021
अंपायर ने फौरन मैच को रोका:
बता दें अचानक हुई इस घटना के बाद अंपायर ने फौरन खिलाड़ियों को पवेलियन लौटने का निर्देश दिया। लेकिन मैच दुबारा शुरू होता उससे पहले ही तेज़ बारिश आने लग गई। फिर अंपायरों ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने की घोषणा कर दी। दूसरे दिन के स्टंप्स के समय मेहमान इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 17 रन पर अपने दो विकेट खो दिए थे। इससे पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 473 रन पर घोषित की।
पिछले 100 साल से खेली जा रही है एशेज सीरीज:
टेस्ट क्रिकेट में एशेज सीरीज को सबसे अधिक महत्वपूर्ण सीरीज माना जाता है। बीते 100 साल से ज्यादा समय से क्रिकेट के ये दो महारथी टीमें आमने-सामने हो रही है। इसके पीछे की कहानी बेहद रोचक है। दोनों टीमें गिल्लियों की राख के लिए इस सीरीज में भाग लेती है। दोनों देशों के लिए यह सम्मान की लड़ाई वाली सीरीज मानी जाती है।
इसे भी पढ़े: स्टंप की गिल्लियों की राख के लिए आमने-सामने होती इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, जानिए पूरी कहानी
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4