Ashish Mishra Arrested: यूपी के लखीमपुर खीरी कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को 12 घंटे से अधिक की पूछताछ के पश्चात गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात करीब 12.30 बजे आशीष मिश्रा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जिसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने आशीष (Ashish Mishra Arrested) को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। बता दें इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी। वहीं पुलिस ने कहा कि आशीष मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा गिरफ्तार:
बता दें लखीमपुर खीरी कांड में आशीष मिश्रा पर आरोप है कि उनकी गाड़ियों से ही प्रदर्शन कर रहे किसानों को टक्कर मारी गई थी। जिसके बाद लखीमपुर में हिंसा भड़की, और पुरे घटनाक्रम में आठ लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा काफी लोग गंभीर घायल हो गए थे। पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। शनिवार को मिश्रा पूछताछ के लिए पुलिस लाइन पहुंचा। जहां उससे हिंसा को लेकर कई सवाल किए गए। करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर जताई थी नाराजगी:
सरेआम लोगों को गाड़ी से कुचलने की इस घटना ने पुरे देश को हिला के रख दिया था। मामला उस समय और सुर्ख़ियों में बन गया जब इस हिंसा को भड़काने का आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे पर लगे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर सरकार के खिलाफ नाराजगी दिखाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह इस बात की परवाह ना करें कि आरोप किस पर हैं बल्कि कानून के तहत काम करे। कोर्ट ने कहा था कि क्या दूसरे मामलों में पुलिस आरोपी को तुरंत गिरफ्तार नहीं करती है। ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने आशीष मिश्रा को गवाह के तौर पर नोटिस भेजा था ना कि आरोपी की तरह से।
किसान संगठन लगातार बना रहे है दबाब:
यूपी में हुए लखीमपुर कांड में विपक्ष और किसान संगठन लगातार सरकार पर दबाब बना रहे है। कांग्रेस के कई बड़े नेता घटना के बाद से ही योगी सरकार पर जमकर हमला बोल रहे है। वहीं दूसरी तरफ शनिवार को किसान संगठनों ने 18 अक्टूबर को ‘रेल रोको’ अभियान का एलान किया था। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को हटाकर गिरफ्तार किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने यह साजिश शुरू की थी।
ये भी पढ़ें: आर्यन खान की गिरफ्तारी से बिगड़ी शाहरुख की हालत, बॉलीवुड न्यूज़ लेकर हाजिर है खबरी-आंटी
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4